Pakistan New Coach: पीसीबी ने इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया व्हाइट बॉल टीम का अस्थाई कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक सौंपी जिम्मेदारी
- पीसीबी ने आकिब जावेद को बनाया व्हाइट बॉल टीम का अस्थाई कोच
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक सौंपी जिम्मेदारी
- इससे पहले गैरी कर्स्टन थे टीम के कोच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व को कोच गैरी कर्स्टन के इस्तिफे के बाद टीम में बीते कई महीनों से व्हाइट बॉल कोच की जगह खाली थी। इसके अलावा पीसीबी इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी विवादों से घिरा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने अंतरिम हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दें, इससे पहले गैरी कर्स्टन टीम के व्हाइट बॉल कोच थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे कुछ दिनों पहले अचानक इस्तिफा दे दिया था। उनके पद को छोड़ने के बाद टीम के रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी को यह पद सौंपी गई थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आकिब जावेद की टीम में अस्थाई व्हाइट बॉल कोच के रूप में नियुक्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरु होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि टीम के स्थाई कोच की घोषणा 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत अगले साल 19 फरवरी से होगी जो कि 9 मार्च तक चलेगी। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक और खबर सामने आई थी कि बोर्ड इससे पहले जेसन गिलेस्पी को ही टीम के अस्थाई कोच बनाना चाहता था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया कि उनके मौजूदा वेतन में कोई बढोतरी नहीं की गई है।
आपको बता दें, पाकिस्तानी टीम को आगामी महीनों में कई बड़े मैचों में हिस्सा लेना है। यह भी एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से बोर्ड ने यह कदम उठाया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसके बाद 10-22 दिसंबर तक टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी।