India vs Sri Lanka Live Updates: रोमांचक मुकाबले में 41 रनों से जीती भारतीय टीम, डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
पांच मिनट में मुकाबला शुरू
करीब एक घंटे की बारिश के बाद मुकाबला दोबारा से शुरू होने वाला है। फिलहाल ओवर्स की कटौती नहीं की गई है। भारतीय टीम ही बल्लेबाजी करने उतरेगी। हालांकि, मिड-इनिंग ब्रेक केवल दस मिनट का होगा।
असलंका का डबल विकेट मेडन
वेलाल्गे के बाद पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर चरिथ असलंका ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक ही ओवर में पहले बुमराह और फिर कुलदीप यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जडेजा भी फंसे फिरकी के जाल में
वेलाल्गे के बाद पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर चरिथ असलंका ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए इशान के बाद रवींद्र जडेजा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दुनिथ वेलाल्गे का फाइव विकेट हॉल
अपने स्पेल की पहली गेंद पर शुभमन गिल को आउट करने वाले युवा स्पिनर दुनिथ वेलाल्गे ने अपनी स्पेल की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर अपना पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया। हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में महज 5 रन बनाकर आउट हुए।
इशान किशन भी लौटे पवेलियन
एक मुश्किल परिस्थिति में जुझारू पारी खेलकर भारतीय टीम को संभालने वाले इशान किशन बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वेलाल्गे ने एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इशान ने 61 गेंदों में 33 रन बनाए।
वेलाल्गे ने राहुल को भी भेजा पवेलियन
राहुल-इशान की अर्धशतकीय साझेदारी
एक के बाद एक टॉप-3 बल्लेबाजों को गंवाने के बाद मैदान पर उतरी केएल राहुल और इशान किशन की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया।
अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे रोहित
अपने शुरुआती दो ओवरों में शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट करने के बाद दुनिथ वेलाल्गे ने अपने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 48 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गए।
किंग कोहली भी बने वेलाल्गे का शिकार
प्रिंस शुभमन गिल को आउट करने के बाद युवा स्पिनर वेलाल्गे ने किंग कोहली को भी आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी के बाद विराट महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।