India vs Sri Lanka Live Updates: रोमांचक मुकाबले में 41 रनों से जीती भारतीय टीम, डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-12 09:03 GMT
Live Updates - Page 2
2023-09-12 13:42 GMT

पांच मिनट में मुकाबला शुरू

करीब एक घंटे की बारिश के बाद मुकाबला दोबारा से शुरू होने वाला है। फिलहाल ओवर्स की कटौती नहीं की गई है। भारतीय टीम ही बल्लेबाजी करने उतरेगी। हालांकि, मिड-इनिंग ब्रेक केवल दस मिनट का होगा। 

2023-09-12 12:39 GMT

असलंका का डबल विकेट मेडन

वेलाल्गे के बाद पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर चरिथ असलंका ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए एक ही ओवर में पहले बुमराह और फिर कुलदीप यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

2023-09-12 12:20 GMT

जडेजा भी फंसे फिरकी के जाल में

वेलाल्गे के बाद पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर चरिथ असलंका ने भी अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए इशान के बाद रवींद्र जडेजा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

2023-09-12 12:11 GMT

दुनिथ वेलाल्गे का फाइव विकेट हॉल

अपने स्पेल की पहली गेंद पर शुभमन गिल को आउट करने वाले युवा स्पिनर दुनिथ वेलाल्गे ने अपनी स्पेल की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर अपना पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया। हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में महज 5 रन बनाकर आउट हुए।  

2023-09-12 12:05 GMT

इशान किशन भी लौटे पवेलियन

एक मुश्किल परिस्थिति में जुझारू पारी खेलकर भारतीय टीम को संभालने वाले इशान किशन बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वेलाल्गे ने एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इशान ने 61 गेंदों में 33 रन बनाए। 

2023-09-12 11:45 GMT

वेलाल्गे ने राहुल को भी भेजा पवेलियन

इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी पर पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने वाले केएल राहुल ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की पारी संभालते हुए एक अच्छी पारी खेली। लेकिन अपने दूसरे स्पेल में वेलाल्गे ने उन्हें आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। 

2023-09-12 11:38 GMT

राहुल-इशान की अर्धशतकीय साझेदारी

एक के बाद एक टॉप-3 बल्लेबाजों को गंवाने के बाद मैदान पर उतरी केएल राहुल और इशान किशन की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। 

2023-09-12 10:50 GMT

अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे रोहित

अपने शुरुआती दो ओवरों में शुभमन गिल और विराट कोहली को आउट करने के बाद दुनिथ वेलाल्गे ने अपने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 48 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हो गए।

2023-09-12 10:43 GMT

किंग कोहली भी बने वेलाल्गे का शिकार

प्रिंस शुभमन गिल को आउट करने के बाद युवा स्पिनर वेलाल्गे ने किंग कोहली को भी आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी के बाद विराट महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।

2023-09-12 10:37 GMT

कप्तान रोहित का लगातार तीसरी फिफ्टी

टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पहले नेपाल और फिर पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो अर्धशतकीय पारी के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए तूफानी फिफ्टी जड़ दी। 

Tags:    

Similar News