India vs Sri Lanka Live Updates: रोमांचक मुकाबले में 41 रनों से जीती भारतीय टीम, डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं
डिजिटल डेस्क, कोलंबो। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का चौथा मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन श्रीलंका को एक रोमांचक मुकाबले में 41 रनों से मात दी। इस लो-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। भारतीय टीम की इस शानदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा (53 रन) और कुलदीप यादव (4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलाल्गे की फाइव विकेट हॉल और नाबाद 42 रनों की पारी बेकार गई।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लेने वाले कुलदीप यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को एक शानदार जीत दिलाई।
स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने आए उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने किफायती गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बांध कर रखा और अपने पांचवें ओवर में हार्दिक ने महीश तीक्षणा को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
महज 99 रनों पर अपने छह बल्लेबाजों को गंवाने के बाद मैदान पर उतरी अनुभवी धनंजय डी सिल्वा और गेंद से कमाल करने वाले दुनिथ वेलाल्गे की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ना सिर्फ टीम के टोटल को 150 रनों के पार पहुंचाया। बल्कि अपनी टीम की उम्मीदों को भी जगाए रखा है।
अच्छी गेंदबाजी के बावजूद अपने पहले स्पेल में विकेट लेस रहने वाले जडेजा ने अपने दूसरे स्पेल में आते ही श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। शनाका 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय तेज गेंदबाजों के कहर के बाद समरविक्रमा और असलंका की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी कर श्रीलंका की पारी संभाली। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लेने वाले कुलदीप यादव ने एक के बाद एक पहले समरविक्रमा और फिर असलंका को आउट कर श्रीलंका को दोहरा झटका दिया।
अपने चौथे ओवर की शुरुआत तेज यॉर्कर के साथ करने के बाद एक स्लोअर बॉल डालकर बुमराह ने कुशल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ओवर में मोहम्मद सिराज ने अनुभवी दिमुथ करुणारत्ने को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया। मेंडिस 16 गेंदों में 15 रन और करुणारत्ने 18 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए।
अपने दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका देते हुए ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। निसांका 7 गेंदों में महज 6 रन बनाकर आउट हुए।