India vs Pakistan Live Updates: विराट-राहुल की सेंचुरी के बाद कुलदीप यादव ने खोला पंजा, भारत ने पाकिस्तान को दी 228 रनों से करारी शिकस्त
एक घंटे बाद शुरू हो सकता है मैच
देरी से शुरू होगा मुकाबला
कोलंबो में खिली धूप
भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला रिजर्व डे पर दोबारा शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक गुज न्यूज सामने आई है। बारिश की संभावनाओं के बीच कोलंबो में धूप निकल चुकी है। इसलिए अब मुकाबले के समय पर शुरू होने और पूरा होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
रिजर्व डे पर भी बारिश का खतरा
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे इस महामुकाबले के रिजर्व डे के दिन भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। रिजर्व डे यानि कि आज कोलंबो में सुबह से रात तक लगातार बारिश के आसार है। यहां तक कि मैच शुरू होने के समय तो बारिश की संभावना और भी अधिक है।
कोलंबो में बारिश के प्रति घंटे का पूर्वानुमान
दोपहर 3 बजे - 49 प्रतिशत
दोपहर 4 बजे - 73 प्रतिशत
शाम 5 बजे - 73 प्रतिशत
शाम 6 बजे - 49 प्रतिशत
शाम 7 बजे - 63 प्रतिशत
रात 8 बजे - 49 प्रतिशत
रात 9 बजे - 49 प्रतिशत
रात 10 बजे- 51 प्रतिशत
रात 11 बजे - 47 प्रतिशत
चार घंटे तक मैदान सुखाता रहा ग्राउंड स्टाफ
सुपर संडे के दिन भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में भारतीय पारी के दौरान करीब पांच बजे बारिश ने खलल डाल दिया। करीब डेढ़ घंटे तक लगातार हो रही बारिश की वजह से मैदान के कुछ हिस्से बहुत ज्यादा गिले हो गए थे। इस दौरान ग्राउंड स्टाफ ने डिस्पोजल और बड़े पंखों की मदद से उन हिस्सों को सुखाने का प्रयास किया। लेकिन करीब चार घंटे तक मैदान सुखाने का उनका प्रयास विफल रहा और इंस्पेक्शन करने के बाद करीब नौ बजे अंपायर्स ने मुकाबले को रिजर्व डे के लिए टाल दिया। अब यह मुकाबला आज दोपहर तीन बजे से दोबारा उसी स्थिति से शुरू होगा जिस स्थिति पर बारिश की वजह से बंद हुआ था।
रिजर्व डे पर होगा पूरा मुकाबला
भारत-पाकिस्तान का यह हाई-वोल्टेज मुकाबला आज के लिए रद्द कर दिया गया है। लेकिन रिजर्व डे होने की वजह से यह मुकाबला कल दोपहर तीन बजे से दोबारा इसी स्थिति से शुरू होगा। यानि भारतीय टीम अपनी पारी 24.1 ओवरों से दोबारा से शुरू करेगी। रिजर्व डे के लिए शिफ्ट होने की वजह से अब मुकाबले में ओवर्स की कटौती नहीं की जाएगी। कल दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवरों का मुकाबला ही खेला जाएगा।
थोड़ी देर में शुरू हो सकता है मुकाबला
साढे आठ बजे अंपायर्स तीसरी बार मैदान को इंस्पेक्शन करेंगे। इंस्पेक्शन के बाद मैच दोबारा से नौ बजे शुरू हो सकता है। फिलहाल ग्राउंड स्टाफ मैदान को पूरी तरह से सुखाने की कोशिश कर रहे हैं।
मैदान का इंस्पेक्शन करने पहुंचे अंपायर्स
ग्राउंड स्टाफ द्वारा मैदान सुखाने के बाद अंपायर्स इंस्पेक्शन करने मैदान पर पहुंच चुके हैं। मैदान का कुछ हिस्सा अभी भी गिला है, जिसकी वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।
कटऑफ टाइम हुआ पूरा
पिछले डेढ़ घंटे से बारिश की वजह से मैच रूका हुआ है। फिलहाल बारिश रूक चुकी है और ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने की कोशिश कर रहे हैं। कटऑफ टाइम अब पूरा हो चुका है, अब मैच शुरू होगा तो ओवर्स में कटौती की जाएगी।
कुछ ही देर में शुरू होगा मुकाबला
करीब एक घंटे तक धीमी-धीमी बरिश होने के बाद अब कोलंबो में बारिश रूक चुकी है। मैदान पर से कवर्स हटाए जा रहे हैं। कुछ ही देर में मुकाबला दोबारा से शुरू होगा।