India vs Pakistan Live Updates: विराट-राहुल की सेंचुरी के बाद कुलदीप यादव ने खोला पंजा, भारत ने पाकिस्तान को दी 228 रनों से करारी शिकस्त
कोलंबो में शुरू हुई बारिश
पारी के 25वां ओवर शुरू होते ही कोलंबो के मैदान पर जोरदार बारिश शुरू हो गई। खिली-खिली धूप के बीच अचानक ही मौसम बदल गया है और बारिश की वजह से मुकाबले को रोकना पड़ा।
राहुल ने पूरे किए दो हजार रन
लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल ने अपनी पारी का दूसरा चौका लगाकर वनडे फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे किए।
शुभमन गिल भी लौटे पवेलियन
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। अपने पहले स्पेल में महंगे साबित होने वाले शाहीन ने अपने दूसरे स्पेल में शुभमन को स्लोवर गेंद पर फंसाया। गिल ने 52 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित शर्मा लौटे पवेलियन
शादाब खान के शुरुआती दो ओवरों में चौकों और छक्कों की बरसात करने और अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रिंग्स ब्रेक के बाद एक आसान-सा कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली।
रोहित शर्मा ने भी जड़ी शानदार फिफ्टी
शुरुआती कुछ ओवरों में धीमी बल्लेबाजी करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी रफ्तार पकड़ते हुए महज 42 गेंदों में अपना 50वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान रोहित ने 6 चौके और 4 छक्के सहित कुल 10 बाउंड्रिज लगाई।
शुभमन गिल ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
शुभमन गिल ने अपनी धमाकेदार शुरुआत को जारी रखते हुए महज 37 गेंदों में 10 चौको की मदद से अपना 8वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही गिल और रोहित की ओपनिंग जोड़ी ने लगतार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी पूरी की।
रोहित और शुभमन की अर्धशतकीय साझेदारी
पारी के नौवें ओवर में शुभमन गिल ने शानदार चौका लगाकर लगातार दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी पूरी की। पारी के पहले पावरप्ले में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाएं 61 रन बना दिए।
शुभमन को मिला जीवनदान
पाकिस्तान ने गंवाया रिव्यू
अपना दूसरा ओवर लेकर आए नसीम शाह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा को परेशान किया। जिसकी वजह से ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने दबाव कम करने के लिए आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले के करीब से निकलकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। पाकिस्तानी टीम ने रिव्यू लिया, लेकिन गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं था। जिसकी वजह से पाकिस्तान का पहला रिव्यू फेल हो गया।
रोहित और शुभमन की धमाकेदार शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से विपरीत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती पांच ओवरों में सात चौके और एक छक्का लगाकर शाहीन और नसीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इस दौरान शुभमन ने शाहीन के दो लगातार ओवरों में तीन-तीन चौके लगाए।