India vs Pakistan Live Updates: विराट-राहुल की सेंचुरी के बाद कुलदीप यादव ने खोला पंजा, भारत ने पाकिस्तान को दी 228 रनों से करारी शिकस्त
बिना विकेट खोए पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में बनाए 15 रन
पाकिस्तान की टीम ने तीसरे ओवर तक बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 2 और 1 ओवर फेके हैं।
विराट-राहुल की धमाकेदार पारियां
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार शुरुआत को अंजाम तक पहुंचाने का काम विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने किया। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को 356 रनों के विशालकाय टोटल तक पहुंचाया। विराट कोहली 94 गेंदों में 122 रन और केएल राहुल 106 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद लौटे।
राहुल और कोहली का धमाकेदार शतक
मुश्किल परिस्थितियों में मैदान पर उतरे केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शतकीय पारियां खेली। राहुल ने अपना 6वां और विराट ने 47वां वनडे शतक लगाया।
विराट-राहुल की डेढ़ सौ रनों की पार्टनरशिप
कोहली की धमाकेदार फिफ्टी
इस महामुकाबले में रोहित, गिल और राहुल के बाद विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेलते हुए महज 55 गेंदों में अपना 66वां वनडे पचास पूरा किया। जबकि 40वें ओवर में भारतीय पारी के 250 रन भी पूरे हुए।
राहुल-विराट की शतकीय साझेदारी
कल शाम बारिश से पहले एक के बाद एक पहले रोहित और फिर शुभमन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए महज 102 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाई।
टीम का दो सौ और राहुल का पचास
विराट-राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी
कल शाम एक के बाद एक लगातार दो सेट बल्लेबाजों को गंवाने के बाद मैदान पर उतरी विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।