गणेश चतुर्थी स्पेशल: इस गणेश चतुर्थी भगवान गणेश को लगाएं खसखस के हलवे का भोग, इस आसान रेसिपी से

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-10 13:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल धूमधाम से भाद्रमाह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव की शुरूआत होती है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जाएगी, जिसकी तैयारी बाजारों और घरों में शुरू हो गई हैं। इन 10 दिनों में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में लोग दस दिनों तक पांरपरिक रूप से तैयार होकर कार्यक्रमों में जाते हैं। वहीं भगवान को तरह तरह के पकवान का भोग लगाते हैं। कई जगह गणपति को खसखस का हलवा का भोग लगाने की प्रथा है। ऐसे में आज हम आपको खसखस का हलवा बनाना बताएंगे। इसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं।

सामग्री:

खसखस- 200 ग्राम

गेहूं का आटा - 1 चम्मच

घी - 1/2 कप + 1/2 कप

बादाम- 200 ग्राम

दूध - 1-2 लीटर

केसर - कुछ

मिश्री - 200-250 ग्राम

इलायची पाउडर - 1-1.5 चम्मच

पिस्ता

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Tags:    

Similar News