टीचर्स डे 2024: टीचर्स को खिलाएं अपने हाथों से बना बेकरी स्टाइल डोनट्स, सेलिब्रेशन का मजा हो जाएगा दुगना
- घर पर बनाएं बिना अंडे का डोनट
- टीचर्स का दिल हो जाएगा खुश
- जानें बनाने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। टीचर्स डे आने में अब कुछ ही समय बाकी है। ये दिन टीचर्स के सम्मान के लिए त्योहार की तरह धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन बच्चे अपने टीचर्स को याद के तौर पर कई तरह के गिफ्स्ट देते हैं, केक काटते हैं और खूब एंजॉय करते हैं। सेलिब्रेशन के मौके पर केक तो हम सब खाते ही हैं लेकिन क्यों ना इस बार कुछ डिफरेंट खाया जाए? अगर आप भी अपने टीचर्स को कुछ खास बना कर खिलाना चाहते हैं तो डोनट्स एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आज हम आपके लिए बिना अंडे के डोनट्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं जो केक से भी ज्यादा आसान और टेस्टी है। इस डिश को बनाने के लिए आपको ना तो ज्यादा समय की जरूरत पड़ेगी और ना ही ओवन की। तो चलिए जानते हैं स्वादिष्ट डोनट्स बनाने के लिए किन-किन सागग्री की जरूरत पड़ती है।
सामग्री
मैदा - 1.5 कप (220 ग्राम)
पाउडर चीनी - 1/4 कप (40 ग्राम)
बेकिंग पाउडर - 1 छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा - 1/4 छोटा चम्मच
नमक - 1 चुटकी
तेल - 1/4 कप
दही - 2 बड़े चम्मच
दूध - 1/3 कप और 2 बड़े चम्मच
तलने के लिए तेल
कोटिंग के लिए पिघली हुई चॉकलेट (डार्क/दूध/सफेद)
गार्निशिंग के लिए स्प्रिंकल्स और ड्राई फ्रूट्स (ऑप्शनल)
क्रेडिट- Anyone Can Cook with Dr.Alisha