रक्षा बंधंन स्पेशल: राखी पर अपने भाई के लिए बनाइए स्पेशल चॉकलेट चिप कुकीज, इस आसान रेसिपी से
- बेहद ही टेस्टी होती हैं चॉकलेट चिप कुकीज
- कुछ ही देर में बनकर हो जाती हैं तैयार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस महीने के अंत में 30 अगस्त को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधंन आने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी पूरे देश में इस त्योहार को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा। इन खास दिन पर बहने अपने भाई को राखी बांधते समय मुंह मीठा कराती हैं। अगर आप भी राखी का त्योहार सेलिब्रेट करनी वाली हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी स्पेशल डिश लेकर आएं। जिससे यह खास मौका और भी खास बन जाएगा। राखी स्पेशल इस डिश का नाम न्यूटेला स्टफ्ड चॉकलेट चिप कुकीज है, जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बनाकर इस त्योहार को और भी स्पेशल बना सकती हैं।
सामग्री
बड़े चम्मच न्यूटेला
अनसाल्टेड मक्खन
अरंडी चीनी
वेनिला एसेंस
अंडा
मैदा
बेकिंग सोडा
कॉर्नस्टार्च
नमक स्वाद अनुसार
चॉकलेट चिप्स
वीडियो क्रेडिट- How Tasty