नवरात्र रेसिपी: नवरात्री के आंठवे दिन माता को लगाएं नारियल के लड्डू के भोग, इस आसान रेसिपी

  • नवरात्री के आंठवे दिन माता को लगाएं नारियल के लड्डू के भोग
  • इसआसान रेसिपी से बनाएं नारियल के लड्डू

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-15 13:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि के नौ दिन हर किसी के लिए बेहद खास होते हैं। सालभर में दो बार माता रानी नवरात्रि में लोगों के घरों में पधारती हैं। कल से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। नवरात्र के आठवे दिन माता सिद्धादात्रि की पूजा की जाती है। इस दिन आप माता रानी को नारियल के लड्डू का भोग लगा सकती हैं। ये माता रानी को काफी पसंद है। आप प्रसाद में भी इसे बांट सकता हैं।

यह भी पढ़े -व्रत में बनाएं इंस्टैंट क्रिस्पी डोसा, यहां जानिए पूरी रेसिपी

सामग्री-

सूखा नारियल बुरादा - 3 कप

साफ मक्खन घी - 2 चम्मच

दूध -1.5 कप

चीनी - 1 कप

मिल्क पाउडर - 1/2 कप

वीडियो क्रेडिट- Cook With Parul

यह भी पढ़े -क्या आप भी नवरात्रि उपवास में अक्सर साबुदाना खाते हैं? तो जानिए इससे होने वाले नुकसान

Tags:    

Similar News