RECIPE: सूप लवर हैं तो इस रेसिपी से बनाएं पालक सूप, हेल्थ के साथ टेस्ट का भी रखेगा ध्यान

RECIPE: सूप लवर हैं तो इस रेसिपी से बनाएं पालक सूप, हेल्थ के साथ टेस्ट का भी रखेगा ध्यान

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-15 12:39 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालक का सूप पौष्टिक और झटपट से बने जाने वाला व्यंजन है। इस सूप को बनाने के लिए काफी कम सामग्री की आवश्यकता होती है। हालांकि ये सूप काफी हेल्दी होता है, लेकिन bhaskarhindi.com के इस रेसिपी के साथ आप इस सूप को हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी भी बना सकते हैं। तो चलिए बनाते हैं हेल्दी एंड टेस्टी पालक सूप।

सामग्री:

  • पालक पेस्ट
  • मक्खन
  • 1/4 बाउल आंटा
  • 1 ग्लास दूध
  • स्वादानुसार नमक

RECIPE: लॉकडाउन में घर पर रखें हेल्थ का ध्यान, 2 मिनट में बनाएं "पालक जूस"

बनाने की विधि:
1. एक पैन में मक्खन गर्म करें और उसमें आंटा डालकर अच्छे से मिला लें
2. एक ग्लास दूध डालें
3. पालक पेस्ट और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिला लें
4.पानी डालकर उबाल लें
तैयार है हेल्दी अंड टेस्टी पालक सूप।

Tags:    

Similar News