Breakfast: नाश्ते में बनाएं वैजी पोहा टिक्का, नहीं भूल पाएंगे स्वाद

Breakfast: नाश्ते में बनाएं वैजी पोहा टिक्का, नहीं भूल पाएंगे स्वाद

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-30 10:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह के समय नाश्ता में कई सारी हल्की फुल्की चीजें खाई जाती हैं। इनमें अधिकांश लोग पोहा को बड़े ही चाव से खाते हैं, लेकिन कई बार पोहा खाते खाते बोर होने लगते हैं खास तौर पर बच्चे। ऐसे में बच्चे हों या बड़े, बाजार में मिलने वाले कुछ टेस्टी नाश्ता की तरफ आकर्षित होते हैं। यदि आपके पास भी सुबह के नाश्ते को लेकर ऐसी ही समस्या है तो आपको बता दें कि पोहा से आप एक और शानदार व एक दम नया नाश्ता तैयार कर सकती हैं, जो सभी को बहुत पसंद आएगा। 

आज हम आपको Cook With Parul के जरिए बताने जा रहे हैं "वैजी पोहा टिक्का" रेसिपी के बारे में। इसे घर में यूज होने वाली थोड़ी सी सामग्री के साथ कम समय में ही तैयार किया जा सकता है। खाने में यह बेहद स्वादिष्ट है, जो बच्चों से बड़ों तक सभी को पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में... 

जब भूख सताये तो सिर्फ 10 मिनट में ऐसे बनाएं भेलचाट

सामग्री

मात्रा

चावल फ्लैक्स/ पोहा  

1 कप

उबला और कसा हुआ आलू  

1

कटी हुई हरी मिर्च  

2

शिमला मिर्च को बारीक काट लें  

2 बड़े चम्मच

बारीक कटा हुआ प्याज  

2 बड़े चम्मच

बारीक कटा हुआ गाजर  

2 बड़े चम्मच

बारीक कटी हुई फलियाँ  

2 बड़े चम्मच

भुना हुआ मूंगफली पाउडर  

2 बड़े चम्मच

गरम मसाला  

1 चम्मच

चाट मसाला  

1 चम्मच

मिर्च पाउडर फ्लैक्स  

1 छोटा चम्मच

बेसन/ बेसन  

4 बड़े चम्मच

अदरक लहसुन का पेस्ट  

1 चम्मच

हल्दी पाउडर  

2 चुटकी

तलने के लिए तेल

आवश्यकतानुसार

Video Source: Cook With Parul

Tags:    

Similar News