Recipe: कच्चे चावल और आलू से बनाएं बेहतरीन ब्रेकफास्ट

Recipe: कच्चे चावल और आलू से बनाएं बेहतरीन ब्रेकफास्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-07 10:45 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आज हम आपको सीखाने वाले हैं, कच्चे चावल को पीस कर टेस्टी नाश्ता बनाने का तरीका। कच्चे चावल के साथ आपको आलू की भी जरुरत पड़ेगी। इस ब्रेकफास्ट डिश को खाकर आपको घर में सभी उंगलियां चाटते रहे जाएंगे। तो अगर आप ये डिश बनाना सीखना चाहते हैं तो देखिए, Ray Kitchen का वीडियो। 

वीडियो - Ray Kitchen

आवश्यक सामाग्री
चावल का पेस्ट बनाना

  • कच्चा चावल 1 कप
  • आलू १
  • हरी मिर्च 2
  • पानी 1tb

कुकिंग राइस पेस्ट

  • रिफाइंड तेल 1tb
  • जीरा। 1ts
  • पानी २१/२ कप
  • नमक स्वादानुसार

 बॉल्स को भाप देना

  • पानी 2ग्लास

बॉल्स को फिर से पकाना/ तलना

  • रिफाइंड तेल 2tb
  • सरसों के बीज 1/2ts
  • कड़ी पत्ता 8-10
  • लाल मिर्च फ्लेक्स 1ts
  • मैगी मसाला 2पैकेट
  • सफेद तिल 1tb
  • धनिया 1tb
  • नींबू का रस 1
     
Tags:    

Similar News