नवरात्रि में सिर्फ 2 चीज़ों से बनाए व्रत के पैनकेक, बहुत आसान है रेसिपी
नवरात्रि फास्ट रेसिपी नवरात्रि में सिर्फ 2 चीज़ों से बनाए व्रत के पैनकेक, बहुत आसान है रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि 7 अक्टूबर, गुरूवार से शुरु होने जा रही है, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे फास्ट में आप कुछ खास बना सकती हैं। फास्ट में हर रोज खाई जाने वाली चीजे नहीं खाई जाती, इसलिए हम अक्सर सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि क्या बनाया जाए। इस नवरात्रि आप 2 चीज़ों से बिना तले के बना सकती हैं सुपर टेस्टी पैनकेक। इस पैनकेक को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता, आप 15 से 20 मिनट में इसे बनाकर गरमा गरम सर्व कर सकती हैं। इस आलू से बनने वाले पैनकेक की रेसिपी काफी आसान और मजेदार है। इस खास रेसिपी को जानने के लिए देखिए Cook With Parul का यह वीडियो।
वीडियो क्रडिट- Cook With Parul
व्रत के पैनकेक की सामग्री
कच्चे आलू - 4
कटी हुई हरी मिर्च - 2
सेंधा नमक- 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
भुनी हुई मूंगफली का पाउडर - 2 बड़े चम्मच
राजगिरा आटा - 4 बड़े चम्मच
दही - 2 टेबल स्पून
बारीक कटा हरा धनिया
घी / तेल