रेसिपी: कम तेल में सूजी और आलू से बनाइए टेस्टी नाश्ता यहां जानिए पूरी रेसिपी
- ब्रेकफास्ट है हेल्थ के लिए सबसे जरूरी
- ट्राई करें सूजी और आलू से बना ये टेस्टी नाश्ता
- यहां जानिए पूरी रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह के वक्त अच्छे से नाश्ता करना चाहिए। इससे ना सिर्फ दिन भर पेट भरा रहता है, साथ ही में शरीर स्वस्थ भी रहता है लेकिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या किसी अन्य काम पर जाने वालों के पास इतना समय नहीं होता कि वो अच्छे से नाश्ता कर पाएं। ऐसे में लोगों को हेल्दी नाश्ता करने की सलाह दी जाती है। अक्सर लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो नाश्ते में ऐसा क्या बनाएं, जो जल्दी बन भी जाए और हेल्दी भी हो। इसलिए आज हम आपके लिए सूजी और आलू से बनने वाला ये आसान और टेस्टी नाश्ता का रेसिपी लेकल आए हैं।
सामग्री -
सूजी/रवा -1 कप
दही -1/2 कप
बेकिंग सोडा -1/2 छोटा चम्मच
उबले आलू - 3
हरी मिर्च - 2
करी पत्ता - 10
प्याज - 1
अदरक लहसुन का पेस्ट -1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
गरम मसाला पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
नमक - स्वादानुसार
तेल -3 बड़ा चम्मच
वीडियो क्रेडिट - Kabita's Kitchen