राधाष्टमी रेसिपी: राधा रानी के लिए बनाएं उनकी पसंदीदा दही अरबी, खाते ही हो जाएंगी प्रसन्न
- राधा रानी के लिए बनाएं स्वादिष्ट भोग
- श्री जी से मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद
- जानें दही अरबी बनाने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल।राधा रानी का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाना में हुआ था। इस दिन को लोग त्योहार की तरह धूमधाम से मनाते हैं। इस साल राधाष्टमी 11 सितंबर को मनाई जाएगी। लोग राधा रानी को प्रसन्न करने के लिए उनका खूब सुंदर श्रृंगार करते हैं, पूजा-अर्चना के साथ भोग भी लगाते हैं। माना जाता है कि राधा रानी को दही अरबी बेहद पसंद है। अगर आप भी उन्हें खुश करना चाहते हैं तो घर पर अपने हाथों से दही अरबी बना कर उन्हें प्यार से खिला सकते हैं। इसे बनाने के लिए बहुत ही कम सामग्री की जरूरत पड़ती है और बनाना भी काफी ज्यादा आसान होता है। आज हम आपको बताएंगे कि राधा रानी के लिए आप स्वादिष्ट दही अरबी कैसे बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन सामग्री की जरूरत होगी।
यह भी पढ़े -गणपति बप्पा को हर दिन खिलाएं अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट मोदक, मिलेगा खूब सारा आशीर्वाद
अरबी का रसा बनाने की सामग्री
तारो की जड़- 8-9, (250 ग्राम)
दही- 1/2 कप
चने का आटा- 1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
नमक- 1/2 छोटा चम्मच
हरी मिर्च- 1 छोटा चम्मच, 2 बारीक कटी हुई
लाल मिर्च- 1/4 छोटा चम्मच, दरदरी पिसी हुई
गरम मसाला- 1/8 छोटा चम्मच
धनिया पत्ती- 2-3 बड़े चम्मच
यह भी पढ़े -इस हरतालिका के त्योहार पर कलाकंद रोल खाकर तोड़ें अपना व्रत, पहले से ही रख लें बनाकर
तड़के के लिए सामग्री
तेल- 1 बड़ा चम्मच
अजवायन- 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च- 1/4 छोटा चम्मच, दरदरी पिसी हुई
क्रेडिट- NishaMadhulika
यह भी पढ़े -नाश्ते में बनाएं बाजार जैसी क्रिस्पी आलू पेटिस घर पर, केवल कुछ ही मिनटों में