मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे अपनी मां के लिए बनाएं कप केक, इस आसान रेसिपी से

  • 12 मई यानी कल मनाया जाएगा मदर्स डे
  • इस मदर्स डे अपनी मां के लिए बनाएं कप केक
  • यहां देखें कप केक बनाने की आसान रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-11 13:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैसे तो मां का कोई एक खास दिन नहीं होता है क्योंकी मां अपने आप में ही इतनी खास होती है कि उन्हें स्पेशल फील करने के लिए एक दिन तो क्या पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाए। लेकिन मदर्स डे हर बच्चे के लिए बहुत खास होता है इस दिन को खास बनाने के लिए बच्चे कई सारी तैयारियां करते है हर बच्चा अपनी मां से बहुत प्यार करता है लेकिन मां के लिए हमारे मन में जो प्यार और इज्जत है उसका इजहार करना हमारे लिए बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में मदर्स डे ही होता है जिसमे हम अपनी मां को स्पेशल फील कराना चहते है। इस दिन हम अपनी मां के लिए कुछ खास कर के उन्हे खुश कर सकतेमदर्स डे है। मां तो हमारे लिए रोज ही अच्छा खाना बनाती है लेकिन इस मदर्स डे पर हम उन के लिए टेस्टी कप केक बनाकर उन्हे स्पेशल फील करा सकते है और ये कप केक बना कर ये भी बाता सकते है की हम उन से कितना प्यार करते है।

यह भी पढ़े -मदर्स डे पर मां के चेहरे पर लाएं मुस्कान, श्रीखंड और पूरी बनाकर बनाएं उनका दिन खास

सामग्री-

दही - 1/2 कप

चीनी पाउडर (चीनी पाउडर) - 3/4 कप

वनीला एसेंस (वनीला एसेंस) - 1/2 छोटा चम्मच

सफेद आटा/मैदा (मैदा) - 1 कप/बाउल

दूध का पाउडर - 1/4 कप/बाउल कोको पाउडर (कोको पाउडर) - 1/4 कप/बाउल

यह भी पढ़े -मदर्स डे पर अपनी मां के लिए बनाएं मात्र तीन चीजों से चॉकलेट केक, जानिए पूरी रेसिपी

बेकिंग पाउडर (बेकिंग पाउडर) - 1 छोटा चम्मच

बेकिंग सोडा (बेकिंग सोडा) - 1/2 छोटा चम्मच

नमक - 1/4 छोटी चम्मच

दूध - 1/2 कप/बाउल

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

यह भी पढ़े -प्रेशर कुकर में आसानी से बनाए वेज सोया मटर पुलाव, यहां जानिए पूरी रेसिपी

Tags:    

Similar News