राजस्थान को मिला नया मुख्यमंत्री: भजन लाल शर्मा होंगे राज्य के नए मुखिया, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम
राजे ने किया केंद्रीय पर्यवेक्षकों का स्वागत
जयपुर पहुंचे राजनाथ सिंह के साथ अन्य केंद्रीय पर्यवेक्षकों का स्वागत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया। जिसके सियासी मायनें निकालने शुरू हो गए हैं। राजस्थान की सीएम बनने के लिए राजे अपनी दावेदारी पूरी मजबूत तरीके से पार्टी आलाकमान के सामने रखी हुई हैं।
जयपुर पहुंचे राजनाथ सिंह
राजस्थान सीएम के नाम का एलान कभी भी हो सकता है। इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए राजनाथ सिंह राजधानी जयपुर पहुंच गए हैं।
भाजपा कार्यलाय में विधायकों का आने का सिलसिला जारी
जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में विधायकों का आने का सिलसिला जारी है। शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होने वाली है। जिसको लेकर नवनिर्वाचित विधायक पहुंच रहे हैं।
जयपुर के लिए रवाना हुए तीनों पर्यवेक्षक
राजस्थान के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी जयपुर के लिए रवाना हुए।
1:15 बजे जयपुर पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 12:30 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे. करीब 1:15 बजे वह जयपुर पहुंचेंगे। 1:20 पर एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे और सीधे होटल जाएंगे।
बीजेपी ऑफिस के बाहर जुटने लगे कार्यकर्ता
जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। यहां सीएम के नाम पर मुहर लगाने के लिए देर शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी।
विधायक गोपाल शर्मा भी वसुंधरा से मिलने पहुंचे
विधायक काली चरण सर्राफ और बाबू सिंह राठौर के साथ विधायक गोपाल शर्मा भी वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे हैं।
रविवार को वसुंधरा से मिले थे 10 से ज्यादा विधायक
इससे पहले रविवार (10 दिसंबर) को कम से कम 10 नए विधायकों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात की थी।
वसुंधरा से मिलने पहुंचे दो विधायक
विधायक काली चरण सर्राफ और बाबू सिंह राठौर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे।
शाम 6:30 बजे पार्टी कार्यालय से निकलेंगे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह शाम 6:30 बजे जयपुर स्थित बीजेपी ऑफिस से निकलेंगे। शाम 7 बजे वह जयपुर हवाई अड्डे पर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।