राजस्थान को मिला नया मुख्यमंत्री: भजन लाल शर्मा होंगे राज्य के नए मुखिया, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम
शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक भाजपा विधायक दल के साथ बैठक
राजनाथ सिंह जयपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक भाजपा विधायक दल के साथ बैठक करेंगे। जिसमें सीएम के नाम की चर्चा होगी।
राजनाथ सिंह होटल में बीजेपी नेताओं संग करेंगे मुलाकात
राजनाथ सिंह दोपहर 12:05 से 3:45 तक होटल ललित में बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। उसके बाद तीन पर्यवेक्षकों में से एक राजनाथ सिंह दोपहर 3:45 पर होटल ललित से निकलेंगे और शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। जहां वो विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।
सुबह 11:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह सुबह 11:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह होटल ललित जाएंगे।
11 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए निकलेंगे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह आज सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
बीजेपी ने 199 सीटों में से 115 पर जीत दर्ज की
राजस्थान में इस बार बीजेपी ने 199 सीटों में से 115 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आईं थीं।
सुबह 11 बजे तक बीजेपी ऑफिस पहुंच सकते हैं केंद्रीय पर्यवेक्षक
जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में आज सुबह 11 बजे तक तीनों पर्यवेक्षकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी। पर्यवेक्षकों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हैं
कौन-कौन हैं सीएम की रेस में आगे
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को माना जा रहा है। वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर जैसे बड़े दिग्गज भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं।