संदेशखाली मामला: कोर्ट ने बढ़ाई कस्टडी तो रोने लगा आरोपी शाहजहां शेख, बीजेपी ने कसा तंज- निकल गई हेकड़ी
- संदेशखाली मामले में कोर्ट ने बढ़ाई शाहजहां शेख की कस्टडी
- कोर्ट के फैसले के बाद रोता दिखाई दिया शाहजहां
- वीडियो को शेयर कर बीजेपी ने साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने और जमीन कब्जाने के मामले में आरोपी और टीएमसी के पूर्व नेता शाहजहां शेख को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उसकी कस्टडी 14 दिन के लिए और बढ़ा दी। इस दौरान अपने परिवारवालों को देख शाहजहां फूट-फूट कर रोने लगा। दरअसल, शाहजहां शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पुलिस बैन में बैठा हुआ दिख रहा है और बैन के बाहर उसके परिवार के लोग खड़े हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहजहां शेख अपनी बेटी को देखकर रोने लगा था। इससे पहले जब भी इस मामले में शाहजहां की कोर्ट में पेशी होती थी तो वह बैखोफ दिखता था। उसके चेहरे पर जरा सी भी परेशानी नहीं दिखती थी, वह अकड़कर चलता था। लेकिन इस बार उसके तेवर बदले दिखे। शाहजहां के रोने वाले वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसा है।
निकल गई हेकड़ी?
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल पर शाहजहां के रोने वाला वीडियो शेयर किया। साथ ही उन्होंने लिखा कि स्वैग गायब हो गया। ममता बनर्जी का पोस्टर बॉय-बलात्कारी शेख शाहजहां एक बच्चे के जैसे रो रहा है। अपराधी अनुब्रतो मंडल जेल में है। ऐसा ही भाग्य शौकत मुल्ला, जहांगीर खान और अन्य लोगों का भी इंतजार कर रहा है, जिन्होंने बंगाल में आतंक का माहौल पैदा कर रखा है।
बीजेपी नेता ने अपनी पोस्ट में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि जब किसी अपराधी पर कानून शिकंजा कसता है तो उसे बचाने कोई नहीं आता। ममता बनर्जी तो कतई नहीं। वो तो अपने मंत्रियों को तक नहीं बचा सकीं।
बता दें कि बंगाल में संदेशखाली जिस लोकसभा क्षेत्र बशीरहाट के अंतर्गत आता है उससे बीजेपी ने रेखा पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह वही रेखा शर्मा हैं जिन्होंने महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।