दिल्ली शराब नीति मामला: 'छोटी सी कोठरी में था कैद, न बाहर निकलने और न किसी से बात करने की थी परमिशन', संजय सिंह ने बताया कैसे गुजरे जेल में 6 महीने

  • आप नेता संजय सिंह ने तिहाड़ में गुजरे दिनों के बारे में बात की
  • बताया कैसे गुजारे 6 महीने
  • मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी संजय सिंह जमानत पर जेल से बाहर हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-06 18:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में आरोपी आप नेता संजय सिंह ने अपने तिहाड़ जेल में गुजारे 6 महीने के बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि तिहाड़ जेल में उनके शुरूआती 11 दिन बेहद मुश्किल में गुजरे। उन्हें एक छोटी कोठरी में कैद रखा गया। जहां से न बाहर निकलने की इजाजत थी और न ही किसी से बात करने की।

राज्यसभा सांसद ने आगे बताया, 'मैंने जेल प्रशासन से कहा कि मुझे एक सामान्य कैदी के सभी अधिकार दिए जाए। इसके बाद मुझे पुलिस सिक्योरिटी में कोठरी से बाहर निकलने दिया जाता था।' उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे समय तक तिहाड़ के जेल नंबर दो में रखा गया। इसके बाद जब केजरीवाल जेल में आए तो फिर उन्हें जेल नंबर दो से जेल नंबर पांच में शिफ्ट किया गया। वहीं केजरीवाल को जेल नंबर दो में रखा गया।

अलग-अलग जेल में आप के सभी नेता

संजय सिंह ने कहा, 'एक मामले के सभी आरोपी एक जेल में रहते हैं। हालांकि, ये बहुत अजीब बात है कि आप के सभी नेताओं को अलग-अलग जेल में रखा गया है। केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, सभी अलग-अलग जेल में हैं। मुझे नहीं पता कि वे हमें इतना बड़ा आरोपी क्यों मानते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं तय समय में म्यूजिक रूम, बैडमिंटन कोर्ट जाता था। छह महीनों के दौरान मैंने नेल्सन मंडेला, महात्मा गांधी, डॉ राम मनोहर लोहिया, भगत सिंह की किताबें पढ़ी। मैं 6 साल में उतना नहीं पढ़ा था, जितना छह महीनों में पढ़ा।'

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर परिवार वालों से करता था बात

संजिय सिंह ने बताया कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिवार वालों से बात किया करते थे। जो कि जेल के नियमानुसार रिकॉर्ड की जाती थी। उन्होंने बताया कि जिस समय वो जेल में थे उस उनकी पत्नी अनीता सब कुछ संभाल रही थीं। आप नेता ने बताया, 'मैं सबसे कहता था कि रोना नहीं। केंद्र में बैठे लोग तुम्हें रोता देख या संजय सिंह को निराश देख खुश होंगे। मैं उन्हें जेल के दिलचस्प किस्सों या किसी मजेदार घटना से खुश करने की कोशिश करता था। उन्हें ऐसी कहानियां सुनाता था, जिसे सुनकर वो हंसें। जैसे पहले दिन उन्होंने पूछा कि आप कैसे हैं, आपकी सेहत कैसी है। मैंने कहा कि मुझसे ये मत पूछो कि मैं कैसा हूं। ये पूछो कि जेल वाले कैसे हैं।'

पीएम मोदी पर कही ये बात

इंटरव्यू में संजय सिंह ने पीएम मोदी पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'यदि प्रधानमंत्री मोदी को अपनी जीत पर भरोसा होता तो वे ऐसा नहीं करते। कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करना, सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करना, इससे पता चलता है कि वे डर गए हैं। भाजपा चुनाव हार रही है। कोई भी नेता तब तक ऐसा काम नहीं करेगा जब तक नुकसान का डर न हो।' बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी संजय सिंह को ईडी ने 4 अक्टूबर 2023 को उनके घर से गिरफ्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2 अप्रैल को उन्हें जमानत दे दी थी। जिसके बाद छह महीने तिहाड़ जेल में रहने के बाद वो 4 अप्रैल को रिहा हुए थे।

Tags:    

Similar News