Lok Sabha Election 2024 Second Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 77.5 और यूपी में सबसे कम 52.74 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?
बारात से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा
दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पथरिया में चुनाव का एक अलग रंग देखने को मिला। यहां के एक मतदान केंद्र पर बारात में जाने से पूर्व एक दूल्हा वोट डालने आया। ऐसा करके उसने लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
#LokSabhaElections2024: पथरिया में दूल्हा एवं उनके परिजनों ने बारात जाने से पूर्व मतदान किया।..#Patharia #MadhyaPradesh #2ndPhase #Phase2Voting #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 pic.twitter.com/AomROkIYsI
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 26, 2024
एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने डाला वोट
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के अमहिया में स्थित एक मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया।
#LokSabhaElections2024: मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री #RajendraShukla ने अमहिया स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला..#MadhyaPradesh #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs @BJP4India #Phase2Voting pic.twitter.com/70MgLRYBwX
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 26, 2024
दमोह से बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोधी ने डाला वोट
दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं।
#LokSabhaElections2024: दमोह से बीजेपी प्रत्याशी #RahulSingh ने किया मतदान..#Damoh #MadhyaPradesh #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #2ndPhase #Phase2Voting @BJP4India pic.twitter.com/jmLAgEzJlC
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 26, 2024
सतना से बसपा उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी ने डाला वोट
सतना से बसपा उम्मीदवार नारायण त्रिपाठी ने मैहर जिले के लटागांव में वोट डाला।
सतना लोकसभा के बसपा प्रत्याशी #NarayanTripathi ने मैहर जिले के लटागांव स्थित मतदान केन्द्र में वोट डाला।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 26, 2024
.
.#MAIHAR #MadhyaPradesh #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #BSP #Phase2Voting pic.twitter.com/RwPAn8J36m
पहले वोट फिर हल्दी की रस्म
जिला पंचायत सतना के आजीविका मिशन में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर रोशनी पटेल ने अपने विवाह की हल्दी रस्म से पहले मतदान को प्राथमिकता दी।उन्होंने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सतना क्रमांक 09 में विधान सभा मैहर के मतदान केन्द्र 221 में पहले पहुंच कर अपना मतदान किया।रोशनी पटेल की शादी मतदान दिवस को 26 अप्रैल को है।रोशनी पटेल का कहना है कि लोकतत्र का उत्सव अपने सामाजिक उत्सव से कही बढ़कर है।जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर विवाह वाले घरों के मतदाताओं को बिना लाइन में लगे वोटिंग की सुविधा दी है और फर्स्ट हाफ में वोटिंग की अपील की है।इसलिए उन्हे समय निकाल कर मतदान करने में कोई असुविधा नहीं हुई।रोशनी पटेल ने ऐसे सभी विवाह वाले घरों के मतदाताओं से समय निकाल कर अपना मतदान आवास्यक रूप से करने की अपील की है।
सतना की #RoshniPatel ने अपने विवाह की हल्दी रस्म से पहले मतदान को प्राथमिकता दी। उन्होंने मैहर के #मतदान केन्द्र पहुंच कर वोट डाला।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 26, 2024
.
.#Satna #MadhyaPradesh #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #2ndPhase #Phase2Voting pic.twitter.com/bdaDAlY8Wr
इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील
इसरो चीफ एस. सोमनाथ ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मतदान किया। वोट करने के बाद उन्होंने कहा, "मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें।"
#WATCH तिरुवनंतपुरम, केरल: ISRO प्रमुख एस.सोमनाथ ने कहा, "मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है... मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे आकर मतदान करें। जिनलोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें..."#LokSabhaElections2024 https://t.co/rNR8Rl4P32 pic.twitter.com/aehtLYRslU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
मध्यप्रदेश में सुबह 11बजे तक 28.15 प्रतिशत मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में सुबह 11बजे तक 28.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की 6 सीट - खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, सतना, रीवा और होशंगाबाद में मतदान हो रहा है।
सुबह 11 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.4 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा और बिहार में सबसे कम वोटिंग हुई। त्रिपुरा में 36.42%, छत्तीसगढ़ में 35.47%, मणिपुर में 33.22%, पश्चिम बंगाल में 31.25%, मध्य प्रदेश में 28.15, असम में 27.43%, राजस्थान में 26.84%, जम्मू कश्मीर में 26.6%, केरल में 25.61% वोटिंग हुई. यूपी में 24.31 प्रतिशत, बिहार में 21.68% और कर्नाटक में 22.34% वोटिंग हुई।
जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास स्थित अखनूर में लोगों ने मतदान किया। यहां वोटिंग के प्रति लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई।
#WATCH अखनूर, जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा (LOC) के पास स्थित अखनूर में लोगों ने मतदान किया। pic.twitter.com/AlW2qp9Dly
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
चुनाव में भाजपा को जनादेश मिलने की कोई गुंजाइश नहीं - जयराम रमेश
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बड़ा दावा किया। उन्होंने बीजेपी के सत्ता से बाहर होने की भविष्यवाणी करते हुए कहा, "आज दूसरे चरण का चुनाव है। पहले चरण के बाद ही मैंने कहा था कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर और मध्य भारत में भाजपा हाफ। आज यह स्पष्ट हो गया। 2024 के चुनाव में भाजपा को जनादेश मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है।"