राज्यसभा चुनाव लाइव: हिमाचल के बाद यूपी में भी हुआ उलटफेर, बीजेपी ने जीती आठ सीटें, सपा के खाते में आईं दो

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-27 06:31 GMT
Live Updates - Page 5
2024-02-27 07:06 GMT

सीएम योगी से मिलेंगे मनोज पांडे!

राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे ने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद वह मतदान करने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक मनोज पांडे जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं।

2024-02-27 07:04 GMT

सपा को बड़ा झटका, मुख्य सचेतक मनोज पांडेय का इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। रायबरेली के उंचाहर से विधायक और पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने पद से इस्तीफा दे दिया।

2024-02-27 07:01 GMT

योगी और अखिलेश ने किया मतदान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान सीएम योगी ने विक्ट्री साइन दिखाया।

  

2024-02-27 06:57 GMT

सीएम सिद्धारमैया ने डाला वोट

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा पहुंचकर चुनाव के लिए मतदान किया। राज्य की 4 सीटों पर चुनाव होना है।

2024-02-27 06:55 GMT

सीएम सुक्खू ने डाला वोट

हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वोट डाला।

2024-02-27 06:53 GMT

मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे कर्नाटक सीएम

वहीं कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया चुनाव में मतदान के लिए विधासभा पहुंच चुके हैं। बता दें कि राज्य की 4 सीटों पर चुनाव होने हैं।

2024-02-27 06:50 GMT

पार्टी की विचारधारा पर डाला गया वोट - सीएम सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "सभी विधायकों ने मतदान किया है, मैं कह सकता हूं कि सबने पार्टी की विचारधारा पर वोट डाला है।"

2024-02-27 06:48 GMT

हमारे तीनों प्रत्याशी जीतेंगे - अखिलेश यादव

वहीं वोटिंग से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के तीनों उम्मीदवारों के जीतने की बात कही। उन्होंने कहा,"हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे।" उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे।"


2024-02-27 06:45 GMT

बैठक में नहीं पहुंचे थे सपा के 8 विधायक

मतदान से एक दिन पहले यानी  26 फरवरी की शाम सपा ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें पार्टी के 8 विधायक शामिल नहीं हुए। ये विधायक हैं चायल विधायक पूजा पाल, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, अमेठी विधायक महाराजी देवी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और अंबेडकरनगर विधायक राकेश पांडेय शामिल हैं। जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले ये सभी 8 विधायक चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

2024-02-27 06:42 GMT

क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर बोले शिवपाल यादव

 चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कयासों पर सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा।" उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भगवा पार्टी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि BJP को खरीद-फरोख्त की क्या जरूरत पड़ गई? वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जो जो लाभ पाने वाले हैं, चले जाएंगे, जिनको बहुत वादा किया होगा वो चले जाएंगे.

Tags:    

Similar News