Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, ऐसा रहा एमपी की 8 सीटों का हाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-13 02:40 GMT
Live Updates - Page 4
2024-05-13 04:36 GMT

भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने किया मतदान

2024-05-13 04:35 GMT

पंकजा मुंडे ने मतदान से पहले की पूजा-अर्चना

महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवारपंकजा मुंडे ने मतदान से पहले की पूजा-अर्चना। 

2024-05-13 04:33 GMT

साउथ सुपरस्टार और जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण ने किया वोट

साउथ सुपरस्टार, जन सेना पार्टी के चीफ और पिठापुरम सीट से पार्टी उम्मीदवार पवन कल्याण ने गुंटूर में मतदान किया। 

2024-05-13 04:30 GMT

पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए वोट डालने आ रहे लोग - जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए मतदान करने आ रहे हैं और उनके कार्यकाल के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मतदान बेहतर होगा। भाजपा के पक्ष में जबरदस्त समर्थन देखने को मिलेगा।"

2024-05-13 04:25 GMT

ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी ने डाला वोट

ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र में वोट डाला।  मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "आपको मतदान करना होगा क्योंकि आप लोकतंत्र में हैं।"

2024-05-13 04:24 GMT

फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने डाला वोट

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में मतदान करने पहुंचे। फारूक अब्दुल्ला ने वोट करने के बाद कहा, "हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इन्होंने बंद कर रखा है। मैं गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर रखा है? क्या उनको डर है कि वे हार जाएंगे? वे जरूर हारेंगे।"

2024-05-13 04:19 GMT

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वोट डाला, बोले - 'यह देश के भविष्य का चुनाव'

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर के एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "आज देश का मूड इस देश की प्रगति के लिए है, विगत 10 वर्षों में देश ने बहुत बड़ा बदलाव देखा है। यह मतदान सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि भारत के भविष्य के लिए है।"

2024-05-13 04:17 GMT

'बंगाल में लोकतंत्र खतरे में' - बीजेपी प्रत्याशी जगन्नाथ सरकार

बंगाल के रानाघाट से बीजेपी उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार ने वोट डाला। उन्होंने कहा, "बंगाल का हाल सब जानते हैं। चुनाव में गुंडागर्दी करके लोग जीतने की कोशिश करते हैं। पंचायत चुनाव में भी ऐसा ही हुआ, यहां लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव आयोग को यहां मतदान सही ढंग से हो इसपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।"

2024-05-13 04:15 GMT

बीजेपी उम्मीदवाार अग्निमित्रा पॉल ने आसनसोल में वोट डाला

बंगाल की मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवाार अग्निमित्रा पॉल ने आसनसोल के मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डाला।

2024-05-13 04:08 GMT

एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने डाला वोट

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीट देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खांडवा पर वोटिंग हो रही है। इसी के साथ प्रदेश की सभी की सभी 29 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

Tags:    

Similar News