Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, ऐसा रहा एमपी की 8 सीटों का हाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-13 02:40 GMT
Live Updates - Page 5
2024-05-13 03:52 GMT

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने किया मतदान, लोगों से की वोट डालने की अपील

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं सबसे अपील करता हूं कि मतदान करें। मध्य प्रदेश का आखिरी चरण का मतदान है, भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से जीतेगी। मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें हम जीतेंगे।"

2024-05-13 03:48 GMT

'कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं, जरूरत पड़ी तो हम भी जाएंगे', मतदान के दौरान गड़बड़ी के शिकायत पर बोले बीजेपी सांसद

भाजपा सांसद व बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहा, "मुझे लगता है कि मतदान अच्छे से होगा। आज सुबह से हमें कई जगह से शिकायत मिली है कि मतदान अधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हमारे कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो हम भी जाएंगे।"

2024-05-13 03:43 GMT

हम जीतेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं - अधीर रंजन चौधरी

पश्चिम बंगाल के बरहामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने वोटिंग के बीच बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, "हम जीतेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं बेहद आश्वस्त हूं। लगभग 4-5 स्थानों पर कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं। मैं शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं।" वहीं टीएमसी द्वारा बरहामपुर से क्रिकेटर यूसूफ पठान को उतारने पर कांग्रेस नेता ने कहा, "मेरी प्रतिस्पर्धा भाजपा और TMC से है, किसी व्यक्ति से नहीं। TMC को यहां से यूसुफ पठान को उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए था।''

2024-05-13 03:39 GMT

जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्वक मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आतंकवाद प्रभावित राज्य जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर मतदान हो रहा है। वोटिंग शांतिपूर्वक हो रही है, लोग अच्छी खासी संख्या में वोट करने घर से निकल रहे हैं। 

2024-05-13 03:36 GMT

'सुशासन और उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको मतदान करना चाहिए' - चंद्रबाबू नायडू

तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के गुंटूर में मतदान किया। वोट करने के बाद उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा, "सुशासन और उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको मतदान करना चाहिए। पूरे देश में लोग मतदान करने आए हैं, यहां तक कि सब्जी विक्रेता, श्रमिक भी अपने खर्च पर मतदान करने आए हैं। वे लोकतंत्र की और अपने भविष्य की रक्षा करना चाहते हैं।"

2024-05-13 03:32 GMT

साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने डाला वोट

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने हैदराबाद के एक पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की। 

2024-05-13 03:30 GMT

साक्षी महाराज ने किया मतदान, कांग्रेस पर लगाया मुद्दों से भागने का आरोप

यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने किया मतदान। उन्होंने कहा, "आपने पूरे 5 साल देखा होगा कि कांग्रेस कभी बहस के लिए तैयार नहीं थी। कांग्रेस ने सदन तक नहीं चलने दिया। जब भी मुद्दे की बात होती थी तो वे संसद छोड़कर चले जाते थे। इनमें हिम्मत नहीं है कि ये हमारे शेर(पीएम मोदी) से आकर बहस करें। जब ये सांसद ही नहीं बनेंगे, लोकसभा का मुंह ही नहीं देखेंगे तो इनकी बहस का क्या?"

2024-05-13 03:26 GMT

आंध्रप्रदेश सीएम जगन मोहन रेड्डी ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ आज आंध्रप्रदेश की सभी 175 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। इसी के तहत राज्य के सीएम और वाईएसआरसीपी के चीफ जगन मोहन रेड्डी ने कडपा के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "यदि आपने शासन देखा है और यदि आपको लगता है कि इस सरकार से आपको लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट दें जो आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए।" 

2024-05-13 03:22 GMT

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है। कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है। मैं सभी लोगों से प्रार्थना करता हूं जिस दिन भी आपके क्षेत्र में मतदान होगा, मतदान करें।"

2024-05-13 03:17 GMT

400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा - ओवैसी

एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने मतदान किया। वोट डालने के बाद  उन्होंने कहा, "मैं भारतीय राष्ट्रवाद का चेहरा हूं। मोदी सरकार ने आर्मी में अग्निवीर को योजना लागू की है। अगर मोदी सरकार में फिर से वापस आया तो BSF, CRPF, SSB, RPF में भी ऐसी ही योजना लागू करेंगे। 400 पार का नारा मोदी ने दिया, भारत के दलित और संविधान को प्यार करने वाले समझ गए कि 400 पार का मतलब है संविधान चला जाएगा।"

Tags:    

Similar News