Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, ऐसा रहा एमपी की 8 सीटों का हाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-13 02:40 GMT
Live Updates - Page 3
2024-05-13 06:25 GMT

देश कांग्रेस मुक्त हो रहा - कैलाश विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'हम पूरे परिवार के साथ मतदान करने आए हैं। हम इसे त्योहार ही मानते हैं। सभी से अपील करता हूं कि मतदान करने जरूर जाएं। मतदान बहुत अच्छा हो रहा है। सभी का एक ही लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए। देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है।'

2024-05-13 06:21 GMT

वोटिंग के बीच बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे उज्जैन से बीजेपी उम्मीदवार अनिल फिरोजिया

उज्जैन से बीजेपी उम्मीदवार अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।

2024-05-13 06:18 GMT

'लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलते रहना जरूरी' - एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील

महाराष्ट्र का औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM के उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने छत्रपति संभाजीनगर के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है। अगर सरकार बदलती है तो विपक्ष चुस्त रहता है और जनता के हित में काम करता है।"

2024-05-13 05:54 GMT

बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

चौथे चरण की वोटिंग के बीच पं. बंगाल के दुर्गापुर में भाजपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। टीएमसी नेता राम प्रसाद हलदर ने मीडिया को बताया कि "सुबह 6 बजे से ये(भाजपा) लोग सेंट्रल फोर्स के साथ आकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया। वे बाहर से पोलिंग एजेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे हैं।"

 

2024-05-13 05:51 GMT

बीजेपी उम्मीदवार ने अभिषेक बनर्जी को कहा 'पप्पू'

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच बंगाल की मेदिनीपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की तुलना राहुल गांधी से करते हुए उन्हें पप्पू बताया। उन्होंने कहा, "वे(अभिषेक बनर्जी) 'पप्पू' हैं। हमारे पास एक राष्ट्रीय पप्पू है और हमारे पास एक क्षेत्रीय पप्पू है। उनका (TMC) भारतीय पार्टी का टैग चुनाव आयोग ने हटा दिया है क्योंकि उन्हें गोवा में एक बड़ा शून्य मिला, उन्हें त्रिपुरा में भी एक बड़ा शून्य मिला। वे(अभिषेक बनर्जी) कह रहे हैं अग्निमित्र पॉल को आसनसोल में प्रवेश न करने दें। मैं अभिषेक बनर्जी को चुनौती देता हूं। अभिषेक बनर्जी 4 जून का इंतजार करें और मुझे देखने दीजिए कि मुझे आसनसोल में आने से कौन रोक रहा है।''

2024-05-13 05:47 GMT

बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने किया वोट

बिहार की एनडीए सरकार में मंत्री व जेडीयू नेता विजय चौधरी ने उजियारपुर के एक मतदान केंद्र में वोट किया। 

2024-05-13 05:16 GMT

सुबह 9 बजे तक 10.31 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.31 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग पं. बंगाल में 15.24 जबकि सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 5.07 फीसदी हुई। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 14.97, झारखंड में 11.78, यूपी में 11.67, बिहार में 10.18, तेलंगाना में 9.51, ओडिशा में 9.23, आंध्र प्रदेश में 9.05 और महाराष्ट्र में 6.45 फीसदी वोटिंग हुई। 

2024-05-13 05:06 GMT

खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र पटेल ने परिवार के साथ मतदान किया

 मध्य प्रदेश की खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र पटेल ने परिवार के साथ मतदान किया। यहां से कांग्रेस ने इस सीट पर पोरलाल परते को मैदान में उतारा है। 

2024-05-13 04:54 GMT

बिहार के ग्राम पचौता में स्थानीय मुद्दों पर वोट कर रहे मतदाता

बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले लखीसराय जिले में मतदान जारी है। जिले के पचौता गांव में मतदान करने पहुंच रहे ग्रामीण राष्ट्रीय मुद्दों से हटकर स्थानीय मुद्दों पर वोट कर रहे हैं। भास्कर संवाददाता डब्लू कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय जनों का कहना है कि गांव में सड़क, पानी, बिजली जैसी मुलभूत सुविधाओं की कमी है। बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से अनीता देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनावी मैदान में हैं। 

 

 

 

2024-05-13 04:39 GMT

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली ने किया मतदान

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र में किया मतदान। उन्होंने लोगो से की वोट करने की अपील की। 

Tags:    

Similar News