उत्तराखंड : स्वास्थ्य शिक्षा विभाग में काम चोरी करने वाले अधिकारी सरकार के रडार पर

  • शासन और सरकार के आदेशों को ठेंगा
  • अधिकारी कार्यशैली को लेकर चिंतित

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-25 07:22 GMT
Chief Minister Pushkar Singh Dhami said on Uniform Civil Code, the country needs Uniform Civil Code.
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में काम में लापरवाही और आला अधिकारियों के आदेशों को ना मानने वाले स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के कई और अधिकारी शासन की रडार पर हैं, जिन पर बड़ी गाज गिर सकती है। शनिवार को निदेशक एनएचएम सरोज नैथानी को पद से हटाए जाने के बाद अधिकारी अपनी कार्यशैली को लेकर खुद भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों को अब खुद भी कार्यशैली में सुधार किए जाने की याद सता रही है।

दरअसल, शासन और सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाले अधिकारी कम नहीं है, जिसके चलते शासन के द्वारा कार्यो की समीक्षा करने के साथ ही एक्शन भी दिखाया जा रहा है, चर्चा है कि शासन के एक्शन में आने के बाद कई अधिकारी वीआरएस की दहलीज पर भी पहुंच गए हैं।

जो जल्द ही वीआरएस के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जबकि चंद अधिकारियों के द्वारा पहले ही वीआरएस अप्लाई किया जा चुका है। माना जा रहा है कामचोर अधिकारी कर्मचारियों के वीआरएस अप्लाई करते ही उन्हें मंजूर भी कर दिया जाएगा।

दरअसल, सरकार पहले ही कामकाजी अधिकारियों पर विश्वास जताते हुए महत्वपूर्ण पदों पर काबिज कर रही है, तो वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए घर बैठाने की तैयारी हो रही है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News