लोकसभा चुनाव 2024: चुनावी बॉण्ड मामले की टॉप कोर्ट जांच कराए, बीजेपी के खातों पर रोक लगे: कांग्रेस
- उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग
- शीर्ष कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
- कंपनियों ने इस तरह दान क्यों दिया-खड़गे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि चुनावी बॉण्ड योजना से जुड़े मामले की उच्चतम न्यायालय को उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए और सच सामने आने तक बीजेपी के बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगाई जाए। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को चुनावी बॉण्ड के आंकड़े सार्वजनिक किए। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 12 मार्च को आयोग के साथ आंकड़े साझा किये थे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी बांड को लेकर शीर्ष कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की है। खड़गे ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के नेतृत्व में चुनावी बांड की जांच होनी चाहिए तब तक भाजपा का खाता जब्त कर लिया जाना चाहिए। भाजपा पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि बीजेपी को इतनी बड़ी रकम कैसे मिलती है? 'कंपनियों ने इस तरह दान क्यों दिया?'
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा। खड़गे ने आगे कहा कि अब यह सामने आ गया है की भाजपा ने चुनावी बांड से धन बनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद सामने आई जानकारी से ये बात सामने आई है। एसबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 50 फीसदी चंदा बीजेपी को और सिर्फ 11 फीसदी कांग्रेस को मिला है। खड़गे यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जांच एजेंसियों के छापेमार कार्रवाई के बाद कई कंपनियों ने चुनावी बॉण्ड खरीदे। बीजेपी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए पैसा बनाया। वो आगे कहते है इन सब के अलावा कई संदिग्ध दानदाता भी हैं, और दान देने वाली कई संस्थाओं पर ईडी और आईटी ने हमला किया है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी बॉण्ड के जरिये करोड़ों रुपये एकत्र किए हैं। वहीं कांग्रेस को जिस बैंक खाते में चंदा मिला, उससे लेन-देन पर रोक लगा दी गई।