पहलवानों के मुद्दे पर बीजेपी में बृजेंद्र Vsबृज भूषण, पहलवानों को मिला बीजेपी सांसद का साथ, कुश्ती की इंटरनेशल संस्था ने भी दी चेतावनी
- यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने दी धमकी
- बृजेंद्र सिंह पहलवानों का समर्थन करने वाले इकलौते बीजेपी सांसद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते 1 महीने से चल रहा पहलवानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और अन्य पहलवान अपने मेडल गंगा नदी में बहाने हरिद्वार के हरि की पौड़ी गए थे। जहां भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के अनुरोध करने के बाद खिलाड़ियों ने अपना फैसला 5 दिन के लिए स्थगित कर दिया। इस बीच पहलवानों के लिए दो अच्छी खबरें आई हैं। दरअसल, उनके सपोर्ट में जहां रेसलिंग वर्ल्ड की सबसे बड़ी संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग आ गई है वहीं हरियाणा से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह पार्टी ने भी पहलवानों का खुलकर समर्थन किया है।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने दी धमकी
रेसलिंग की दुनिया की सबसे बड़ी संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पुलिस द्वारा पहलवानों को हिरासत में लेने की कड़ी निंदा की है। संस्था ने बयान जारी कर पहलवानों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी पर चिंता जाहिर की। अपने बयान में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की तरफ से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी जांच पर भी निराशा व्यक्त की।
संस्था ने कहा, 'हालिया घटना चिंताजनक है। सबसे ज्यादा चिंताजनक है पहलवानों की गिरफ्तारी।। जहां पर पिछले 1 महीने से ज्यादा समय से खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे थे वहां से भी उन्हें हटा दिया गया। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग पहलवानों के साथ किए इस तरह के व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करता है। साथ ही मामले में अब तक हुई जांच पर भी निराशा व्यक्त करता है।'
संस्था ने अपने बयान में कहा कि 'वह संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का निवेदन करता है। अगर 45 दिन के अंदर भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव नहीं हुए तो उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है।'
पहलवानों का गंगा में मेडल बहाना दुर्भाग्यपूर्ण - बृजेंद्र सिंह
हरियाणा से बीजेपी के सांसद बृजेंद्र सिंह ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का सपोर्ट किया है। उन्होंने पहलवानों द्वारा मेडल गंगा में बहाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक बताया है। इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि पहलवानों को ऐसा करने पर मजबूर किया जा रहा है। बता दें कि बृजेंद्र सिंह, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का सपोर्ट करने वाले पहले और एकमात्र बीजेपी सांसद हैं।
मीडिया से बात करते हुए बृजेंद्र सिंह ने कहा, 'इस मामले को तब ही सुलझा दिया जाना चाहिए था, जब वे कुछ महीने पहले विरोध में धरने पर बैठे थे। इन पदकों को जीतने के लिए जिंदगी भर की तपस्या, कड़ी मेहनत और अनुशासन की जरूरत होती है। अपने जीवन की सबसे बेशकीमती चीज को कोई भला गंगा में क्यों फेंकना चाहेगा, जब तक कि उन्हें ऐसा करने पर मजबूर न किया जाए।'
उन्होंने आगे कहा, 'पिछली बार हमने इस तरह के बारे में सुना ता, जब मुहम्मद अली ने नस्लवाद का सामना करने पर ओहियो में अपना ओलंपिक गोल्ड मेडल फेंक दिया था।'
गौरतलब है कि बृजेंद्र सिंह ने पिछले साल किसान आंदोलन में भी पार्टी लाइन से हटकर प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया था। उन्होंने किसान आंदोलन रोकने के लिए अपनाई गई सरकारी की नीति पर आपत्ति जाहिर की थी।