पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने के दावों को किया खारिज, कहा- मैं ब्रेक लेकर राजनीति के बारे में सोचना चाहती हूं
- मुझे जो करना है, मैं विचारधारा के आधार पर करूंगी।
- पंकजा बीजेपी में ही है, और उसके लिए काम करेंगी।
डिजिटल डेस्क,मुंबई। महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच हाल ही में बीजेपी की नेता पंकजा मुंड़े को लेकर भी खबरें सामने आई। जिसमें दावा किया जा रहा था कि पंकजा मुंडे ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की है और अब वह कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं।
लेकिन पंकजा मुंडे ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी से मिलने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट को भी खारिज किया है। इस दौरान उन्होंने यह जरूर कहा है कि वह फिलहाल कुछ दिनों के लिए राजनीति से ब्रेक लेना चहती है।
पंकजा मुंडे ने कहा, ''2019 से जो हमारे संबंध में चर्चा चल रही है, उससे मैं बहुत थक गई हूं. मैं आज थोड़ा ब्रेक ले रही हूं. एक-दो महीने ब्रेक लेना चाहती हूं. मैं अपने आप में जाकर थोड़ा सोचना चाहती हूं कि राजनीति कहां जा रही है। देश को कहां ले जा रहे हैं देश के युवाओं को क्या दे रहे हैं। देश में सब लोग जो राजनीति की तरफ आज देख रहे हैं वो यही देख रहे हैं कि कौन किस पार्टी में जा रहा है। कौन मंत्री बन रहा है। जनता को क्या मिल रहा है? इसके बारे में मैं चिंतन करना चाहती हूं। मुझे जो करना है, मैं विचारधारा के आधार पर करूंगी। मैं ब्रेक ले रही हूं।''
— Press Trust of India (@PTI_News) July 7, 2023
पंकजा मुंडे ने आगे कहा कि कुछ दिनों से राज्य में अफवाह फैलाई गई है कि मैं कांग्रेस में शामिल हो रही हूं और सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर रही हूं। यह बात बिलकुल गलत है। मुंडे ने यह भी कहा कि यह मेरे केरियर को खत्म करने की साजिश है जो भी मेरे खिलाफ यह कर रहा है मैं उन पर कानूनी कार्रवाई करूंगी।
पंकजा मुंडे के फैसले के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होनें एनसीपी के बीजेपी के साथ आने को लेकर कहा कि एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद यह फैसला सभी को पसंद आया होगा ऐसा नहीं है। पंकजा मुंड का एनसीपी से संघर्ष रहा है. उन्होंने कहा कि पंकजा मुंडे राष्ट्रीय नेता हैं पार्टी के राष्ट्रीय नेता उनसे बात करेगें, पंकजा बीजेपी में ही है और उसके लिए काम करेंगी।
बता दें एनसीपी से बगावत कर बीते दिनों ही अजीत पवार ने आठ नेताओं के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी। जिसमें पंकजा मुंडे के चचेरे भाई धनंजय मुंडे भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि धनंजय मुंडे को मंत्री बनाए जाने से ही पंकजा मुंडे नाराज हैं।