लोकसभा चुनाव 2024: लालू की बेटी रोहिणी की एक के बाद एक पोस्ट ने बिहार की राजनीति का बढ़ाया पारा, फिर की डिलीट
- बिहार में चढ़ा सियासी पारा
- लालू की बेटी ने साधा नीतीश पर साधा निशाना
- नीतीश ने कर्पूरी ठाकुर के बहाने परिवारवाद पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक के बाद एक तीन पोस्ट कीं। बिना किसी का नाम लिए बगैर रोहिणी के पोस्ट में राज्य की सियासी खींचतान को बढ़ा दिया है। सियासी गलियारों में पोस्ट के अलग अलग तरीके से अपने अपने स्तर पर मायने निकाले जा रहे है। रोहिणी ने भी पोस्ट ऐसे वक्त में की गई है जब राज्य में जेडीयू और आरजेडी के बीच कोल्ड वार चल रहा है। हालांकि रोहिणी ने बाद में इन पोस्टों को हटा दिया गया।
रोहिणी की पोस्ट से जेडीयू और आरजेडी के रिश्तों में खटास आने की संभावना बढ़ सकती है। हालांकि अभी तक जेडीयू की ओर से किसी ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कुछ दिन पहले नीतीश के 31 जनवरी तक एनडीए में शामिल होने को लेकर बड़े बड़े दावे किए गए। पीएम मोदी ने बिहार में ओबीसी के बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुरी को भारत रत्न देने की घोषणा, और उस पर नीतीश की पोस्ट में पीएम मोदी को आभार व्यक्त करना, बिहार की राजनीति शतंरज में बड़े खेला होने के संकेत दे रहा है।
निजी न्यूज चैनल में छपी खबर के मुताबिक रोहिणी ने अपने पोस्ट में कहा, 'समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है,हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..' अपनी अगली पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, 'खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले,जब खुद की नीयत में ही हो खोट.' इसके अलावा अपनी पहली पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, 'अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..' रोहिणी की इस पोस्ट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है और इसे अप्रत्यक्ष रूप से जेडीयू पर निशाने के रूप में भी देखा जा रहा है।
इससे पहले केंद्र सरकार ने जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया था तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए परिवारवाद का सवाल उठाया था, जिसे लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधा है।