मप्र.से राज्यसभा पहुंचेगे केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन, दाखिल किया पर्चा
शानदार स्वागत मप्र.से राज्यसभा पहुंचेगे केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन, दाखिल किया पर्चा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से रिक्त राज्यसभा सीट का चुनाव चार अक्टूबर को है। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने आज अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया।
बीजेपी की जीत तय
राज्यसभा की इस सीट के चुनाव में 227 विधायक भाग लेंगे । प्रदेश में पार्टी विधायकों की संख्या स्थिति के आधार पर सीट का भाजपा के पाले में जाना तय है।नामाकंन भरने की अंतिम तारीख 22 सितम्बर है औऱ आवेदन पत्रों की जांच 23 सितम्बर को होगी। जबकि नाम वापस लेने की तारीख 27 सितम्बर है । चार अक्टूबर सोमवार को सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान होगा। इसके बाद पांच बजे से मतगणना शुरू होगी और रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे में मुरूगन का जीतना तय है ।
एमपी को मिला एक और केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री मुरूगन पर्चा भरने के लिए आज ही भोपाल पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मंत्री एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कई नेता मौजूद थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से मध्यप्रदेश को एक और केंद्रीय मंत्री मिल गया।
तमिलनाडु से है एल मुरूगन
तमिलनाडु के रहने वाले एल मुरूगन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार के दौरान मंत्री बनाया था तब वो किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे। म.प्र. की इस राज्यसभा सभा सीट से थावरचंद गहलोत उच्च सदन में जाते थे लेकिन उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई। थावरचंद गहलोत का राज्यसभा कार्यकाल 2024 तक था लेकिन केंद्र सरकार ने उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बना दिया। जिसके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। अब इस सीट से केंद्रीय मंत्री मुरूगन राज्यसभा में जाएंगे इससे पहले वो अपने राज्य में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।