संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन , जीएसटी और अग्निपथ पर हंगामे होने के चलते दो बजे तक स्थगित

Monsoon Session 2022 Live संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन , जीएसटी और अग्निपथ पर हंगामे होने के चलते दो बजे तक स्थगित

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-19 05:39 GMT
संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन , जीएसटी और अग्निपथ पर हंगामे होने के चलते दो बजे तक स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र के पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी हंगामा होने के आसार है। कांग्रेस के साथ साथ सभी विरोधी पार्टियों ने महंगाई को लेकर  सदन के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्षी पार्टियां  डेयरी और खाद्य पदार्थों  पर लगी जीएसटी, और  अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे। विरोधी दल सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे है। 

पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमत में वृद्धि के मुद्दे पर नियम 267 के तहत  डीएमके राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने व्यावसायिक स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। 

 5% जीएसटी लगाने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने  लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

राजद सांसद मनोज झा ने अग्निपथ योजना के निहितार्थ और आरआरबी उम्मीदवारों को अवसरों से वंचित करने पर चर्चा करने के लिए राज्यसभा में व्यावसायिक निलंबन का नोटिस दिया।


 

Tags:    

Similar News