कैश कांड मामले में झारखंड के तीन आरोपी विधायकों पर गिरी गाज, कांग्रेस ने किया सस्पेंड

कांग्रेस के सख्त तेवर कैश कांड मामले में झारखंड के तीन आरोपी विधायकों पर गिरी गाज, कांग्रेस ने किया सस्पेंड

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-31 08:16 GMT
कैश कांड मामले में झारखंड के तीन आरोपी विधायकों पर गिरी गाज, कांग्रेस ने किया सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, रांची। कांग्रेस ने आज अपने उन तीन विधायकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। जिनकी गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के इन तीन विधायकों की एसयूवी गाड़ी से पंश्चिम बंगाल की पुलिस हावड़ा से भारी मात्रा में कैश की बरामदगी की थी। गाड़ी में इतने रूपए थे कि पैसे गिनने के लिए मशीन की मदद लेनी पड़ी थी। कांग्रेस ने सस्पेंशन की कार्रवाई रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी के खिलाफ की है। इन तीनों आरोपी विधायकों पर कांग्रेस ने सख्त तेवर दिखाया है। कांग्रेस विधायकों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करके यही बताना चाहती है कि पार्टी भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।

हावड़ा पुलिस ने की थी कार्रवाई

गौरतलब है कि हावड़ा की एसपी ग्रामीण के मुताबिक, उन्हें इस बात की इनपुट मिली थी, उसी आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रानीहाटी में नेशनल हाइवे-16 पर बैरिकेडिंग कर गाड़ी को रोकी गई। उसी गाड़ी में झारखंड के तीन विधायक मौजूद रहे। पुलिस ने जब गाड़ी की जब जांच की तो उसमें भारी संख्या में कैश मिले। कैश को गिनने के लिए मशीन तक मंगवानी पड़ी थी। 

कांग्रेस ने आरोपी तीन विधायकों को किया सस्पेंड

कांग्रेस पार्टी ने विधायकों की संलिप्तता पाए जाने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया। इस बात की जानकारी पार्टी मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं के निशानें पर बीजेपी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर कहा कि वे केंद्र सरकार की विंग की तरह काम कर रही हैं।

वहीं अविनाश पांडे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र और एमपी की तरह झारखंड में भी बीजेपी सरकार को अस्थिर करना चाहती है और दोनों राज्यों जैसा ही दोहराना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि  बीजेपी राजस्थान में कोशिश की थी लेकिन विधायकों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने अपने आप को नहीं बेचा।

  

 

Tags:    

Similar News