लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं : उपेंद्र कुशवाहा

पटना लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं : उपेंद्र कुशवाहा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-21 11:00 GMT
लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं : उपेंद्र कुशवाहा

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह से मिलकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को पटना पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं है।

पटना पहुंचने पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुशवाहा ने शाह के मिलने और एनडीए में शामिल होने के प्रश्न पर कहा कि गृह मंत्री से मिला था और जब मिला था तब बात भी हुई होगी।

क्या बात हुई पूछने पर उन्होंने कहा जब यह बात मुझे बतानी होगी तो बता ही दूंगा। कुशवाहा ने कहा कि जब यह बात मुझे बतानी होगी तो आपलोग को बुलाकर बता दूंगा।अभी हमलोग तैयार नहीं है कि आपलोगों से कुछ लोगों कुछ शेयर कर पाएं। जब मुझे आवश्यकता महसूस होगी तब मैं बताऊंगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों को एकजुट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नही है। जिन दलों का बिहार में महागठबंधन है दिल्ली में उन्हीं दलों के नेताओं से मिलकर बैठक किया है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि आगामी चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चैलेंज नहीं है।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News