पायलट खेमे के विधायक ने पूछा- पेपर लीक और इंटरनेट सस्पेंड सिर्फ राजस्थान में ही क्यों?
राजस्थान पायलट खेमे के विधायक ने पूछा- पेपर लीक और इंटरनेट सस्पेंड सिर्फ राजस्थान में ही क्यों?
- हर चीज का बचाव
डिजिटल डेस्क, जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने मंगलवार को विधानसभा में सरकारी भर्तियों के पेपर लीक और नेटबंदी को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।
चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा- पेपर लीक और इंटरनेट सस्पेंड होने की खबरें सिर्फ राजस्थान में ही क्यों आती हैं? युद्ध के बावजूद यूक्रेन में इंटरनेट चल रहा है। परीक्षा होते ही हम नेट बंद कर देते हैं।
उन्होंने अपनी सरकार पर तीखा हमला बोला- राजस्थान में कुछ चीजें हो रही हैं, जैसे पेपर लीक। मैं भी राजस्थान का मूल निवासी हूं। मैंने पेपर भी दिया है। यूपीएससी परीक्षा पूरे देश में आयोजित की जाती है। मैंने नहीं सुना कि आईएएस परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इंटरनेट बंद करने से कुछ नहीं होगा। कारणों पर जाइए। इसका मुख्य कारण यह है कि हम अपराधियों तक नहीं पहुंच रहे हैं। यह राजस्थान का आंतरिक मामला है। पेपर राजस्थान में ही छपते हैं। राजस्थान के लोग ही परीक्षा देते हैं। पेपर लीक राजस्थान के लोग ही करते हैं। आज तक यही पता चल पाया कि आरपीएससी से पेपर लीक होता है, कहां से होता है? कुछ पता करो। आप लोगों ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया।
दुनिया में आधे इंटरनेट शटडाउन भारत में होते हैं। इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाने में राजस्थान भारत में शीर्ष पर है। यह सर्वे आज ही प्रकाशित हुआ है। यह मेरे लिए गर्व की बात नहीं, शर्म की बात है। यह चिंता का विषय है। आपको इस पर मंथन करना चाहिए। इसका समाधान खोजा जाना चाहिए। हर चीज का बचाव करने से मदद नहीं मिलेगी।
उन्होंने हाल ही में हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के दो लोगों की हत्या का हवाला देते हुए कहा कि आज उनके गांव घाटमिका में उनके समाज के लोगों ने एक बैठक की और वहां इंटरनेट बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा- बच्चों की परीक्षा चल रही है। आप नेट बंद कर रहे हैं। सोमवार को जयपुर में व्यापारियों की बैठक हुई। उन्होंने प्रस्ताव पारित किया कि दो दिन की नेटबंदी से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। यह कौन सा तरीका है? अपराध रोकना है या व्यापार बंद करना है? दुनिया में कहीं ऐसा नहीं होता कि आप इंटरनेट बंद कर दें.. आप क्या साबित करना चाहते हैं? इसका कोई और उपाय खोजो।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.