कन्हैया, जिग्नेश के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, ट्वीट कर कही बड़ी बात

कन्हैया पर कलह कन्हैया, जिग्नेश के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, ट्वीट कर कही बड़ी बात

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 09:22 GMT
कन्हैया, जिग्नेश के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, ट्वीट कर कही बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। राहुल गाँधी अपने युवा नेतृत्व से पार्टी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए वामपंथी नेता कन्हैया कुमार और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को पार्टी शामिल किया है।  यह एक ऐसा मौक़ा है जब पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ पार्टी के बड़े नेताओं ने आपत्ति जताई है।  कन्हैया और जिग्नेश को पार्टी में शामिल किये जाने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणीष तिवारी ने सवाल उठाये हैं उन्होंने सलाह दी है कि  जिन्हें लगता है की कम्युनिस्टों को कांग्रेस  से जुड़ जाना चाहिए वो 1973 में छपी एक किताब का उल्लेख करते हुए कहा की यह किताब पढ़ें।  

कम्युनिस्ट नेता कन्हैयाकुमार और विधायक जिग्नेश मेवानी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इनके कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी में भी गंभीर सवाल उठाये हैं।  बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि पहले राहुल गांधी देश के टुकड़े करने का नारा लगाने वालों के साथ खड़े हुए थे, और अब वो इस ओर आ रहे हैं। कांग्रेस की आदत रही है, यह देश विरोधियों के साथ हमेशा खड़ी रहती है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है, मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय पराक्रम के दिन यानि सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी पर देश विरोधी नारा लगाने वालों को पार्टी में शामिल करना कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है। 


बता दें कि जेएनयू में हुये देश विरोधी नारे के विवाद से कन्हैया कुमार और जिग्नेश चर्चा में आये थे।  कन्हैया कुमार ने लोकसभा चुनाव बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव हार गए थे, वहीं जिग्नेश मेवानी गुजरात के वडगाम से विधायक हैं।   
 

 

Tags:    

Similar News