दिल्ली में दंगा प्रभावित इलाकों से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस नेताओं ने सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ की बैठक
भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में दंगा प्रभावित इलाकों से होकर गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस नेताओं ने सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ की बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक लगभग 3500 किमी चलने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय चर्चा में है। 2850 किमी तक हो चुकी यह यात्रा फिलहाल 9 दिनों के ब्रेक पर है। 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से फिर से शुरू होगी। दिल्ली के यमुना बिहार से शुरू होने वाली यात्रा उन इलाकों से भी गुजरेगी जहां 2020 में दंगे हुए थे। यह इलाके हैं मौजपुर, सीलमपुर और गोकुलपुरी। पुलिस के अनुसार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यह इलाके क्राइम की वारदातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि साल 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में दो समुदायों के बीच हुई झड़पों में करीब 53 लोग मारे गए थे जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
यात्रा दोबारा शुरू होने से पहले कांग्रेस के आला नेताओं ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की। 30 दिसंबर को पार्टी हेडक्वाटर्र में हुई इस बैठक में दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ और आईबी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसके साथ ही इस बैठक में पूर्वोत्तर दिल्ली के जिला उपायुक्त ने भी हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि राहुल गांधी को सुरक्षा सीआरएफ की तरफ से मुहैया कराई जाती है, जबकि उनके बाहरी घेरे में राज्यों की पुलिस तैनात होती है। बैठक कांग्रेस द्वारा यात्रा में सुऱक्षा व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र के बाद आयोजित की गई। इस पत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई बार राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की गई थी। कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली के बाद यात्रा पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरेगी, जिसे ध्यान में रखते हुए यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाए।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में संवेदनशील इलाकों से गुजरते समय राहुल गांधी के आसपास सुरक्षा मजबूत की जाएगी। इस दौरान दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ यह सुनिश्चित करेगी कि राहुल गांधी के इर्द-गिर्द बने सुरक्षा घेरे को कोई तोड़ न पाए। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही यातायात पुलिस वाहनों के रूट को बदलने की जिम्मेदारी संभालेगी।