वर्चुअली चुनावी रैली से विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, विकास को बताया मूल मंत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 वर्चुअली चुनावी रैली से विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, विकास को बताया मूल मंत्र
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बीजेपी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैदान में उतार दिया है। आज से पीएम मोदी यूपी चुनाव में प्रचार शुरू कर दिया है। पीएम वर्चुअली रैली को संबोधित कर रहे है। पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार ने महिलाओं को घर का मालिक बनाया, वहीं महिलाओं को तीन तलाक के खिलाफ बने कानून का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत और गौतमबुद्ध नगर की 21 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को वर्चुअली संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए मत और समर्थन मांग रहे है। ।
पीएम की यह आभासी रैली पश्चिमीउत्तर प्रदेश के 5 जिलों की 21 विधानसभा सीटों पर असर डालेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ, जबकि केशव प्रसाद मैनपुरी वर्चुअल रैली में जुड़ें है।वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे, जानकारी के मुताबिक 7,878 बूथों पर शक्ति केन्द प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी और आम जन भी टीवी पर मोदी को सुन रहे है।