रविवार को भाजपा के एक लाख नेता दिल्ली के 13 हजार से ज्यादा बूथों पर घर-घर जाकर करेंगे जनसंपर्क- आशीष सूद
नई दिल्ली रविवार को भाजपा के एक लाख नेता दिल्ली के 13 हजार से ज्यादा बूथों पर घर-घर जाकर करेंगे जनसंपर्क- आशीष सूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा रविवार को महा-जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। दिल्ली के मतदाताओं से सीधा संपर्क साधने की कवायद के तहत रविवार को चलाए जाने वाले इस महा-जनसंपर्क अभियान में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के एक लाख कार्यकर्ता और नेता 13 हजार से ज्यादा बूथों पर मतदाताओं से सीधे संपर्क कर उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी देंगे और साथ ही आम आदमी पार्टी की पोल खोलने का भी प्रयास करेंगे।
आईएएनएस के साथ खास बातचीत करते हुए चुनाव प्रबंधन अभियान के प्रमुख आशीष सूद ने बताया कि रविवार को भाजपा दिल्ली के सभी 13 हजार से ज्यादा बूथों पर महा-जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है, जिसके तहत पार्टी के एक लाख नेता एवं कार्यकर्ता इन सभी बूथों पर घर-घर जाकर जनता को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे और इसके साथ-साथ आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियों और करतूतों की भी जानकारी देंगे।
शनिवार को सामने आए सत्येंद्र जैन के एक और वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए आशीष सूद ने कहा कि जेल से भी आम आदमी पार्टी की करतूतें सामने आ रही है। केजरीवाल कहते हैं कि सब कुछ जेल मैन्युअल के हिसाब से हो रहा है। अब दिल्ली की जनता केजरीवाल से जानना चाहती है कि यह कौन से जेल मैन्युअल में लिखा है कि जेल सुपरिटेंडेंट एक कैदी के सामने हाजिरी भरेगा।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.