नई यूपी बीजेपी टीम ओबीसी व दलितों को देती है प्रमुखता
उत्तर प्रदेश नई यूपी बीजेपी टीम ओबीसी व दलितों को देती है प्रमुखता
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने राज्य में शहरी निकाय चुनाव से पहले अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं। नई टीम में 18 उपाध्यक्ष, 16 सचिव और सात महासचिव बनाए गए हैं। टीम अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ओबीसी और दलित नेताओं को प्रमुखता देती है।
नई टीम में प्रमुख चेहरों में भाजपा यूथ विंग के राष्ट्रीय महासचिव अभिजात मिश्रा, राज्य के पूर्व मंत्री सुरेश पासी, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ नेता शिव भूषण सिंह और बसंत त्यागी शामिल हैं। इन सभी को भाजपा की मुख्य टीम में सचिव बनाया गया है।
इसी तरह राम प्रताप सिंह चौहान अब टीम के नए महासचिव हैं। पार्टी ने तीन क्षेत्रीय प्रमुखों मानवेंद्र सिंह (कानपुर-बुंदेलखंड), धर्मेंद्र सिंह (गोरखपुर) और मोहित बेनीवाल (पश्चिम) को भी नया प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। इस बीच नोएडा विधायक पंकज सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। दो राज्य सचिवों संजय राय, और सुभाष यदुवंश को महासचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पार्टी ने नए क्षेत्रीय प्रमुखों की भी घोषणा की। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रमुख बनाया गया है। दिलीप पाटिल को काशी क्षेत्र का प्रमुख नामित किया गया है। शहजानंद राय को गोरखपुर क्षेत्र का मुखिया बनाया गया है, जबकि कमलेश मिश्रा को अवध क्षेत्र में यही पद दिया गया है. साथ ही ब्रज क्षेत्र के लिए दुर्विजय सिंह और पश्चिमी क्षेत्र के लिए सत्येंद्र सिसोदिया को नामित किया गया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.