पटियाला जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा - लोकतंत्र नाम की कोई चीज नही
पंजाब पटियाला जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा - लोकतंत्र नाम की कोई चीज नही
डिजिटल डेस्क,पटियाला। रोड रेज मामले में सजा काट रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु आज पटियाला जेल से रिहा हो चुके हैं। सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन उन्हें सजा पूरी होने के करीब 48 दिन पहले जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहाई के दौरान सिद्धू के समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे इस दौरान समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया।
पटियाला जेल से रिहा होने के तुरंत बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे।
Patiala | There is no such thing as democracy right now. Conspiracy to bring President’s Rule in Punjab. Minorities being targeted. If you try to weaken Punjab, you will become weak: Navjot Singh Sidhu soon after his release from Patiala jail pic.twitter.com/64UTOaCUJM
— ANI (@ANI) April 1, 2023
राहुल गांधी को बताया क्रांति
सिंद्धू ने कहा कि मुझे दोपहर के आसपास रिहा किया जाना था लेकिन उन्होंने इसमें देरी की। वे चाहते थे कि मीडिया के लोग चले जाएं। इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है तो एक क्रांति भी आई है और इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी। वह सरकार को हिला देंगे।
I was supposed to be released around noon but they delayed it. They wanted media people to leave. Whenever a dictatorship came to this country a revolution has also come and this time, the name of that revolution is Rahul Gandhi. He will rattle the govt: Navjot Singh Sidhu soon… pic.twitter.com/L51NwG9b2h
— ANI (@ANI) April 1, 2023
बता दें नवजोत सिंह सिद्धू को 1990 के रोड रेज मामले में कोर्ट ने 19 मई 2022 को दोषी करार दिया था । कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए एक साल की सजा सुनाई थी। लेकिन आज उन्हें जेल के नियमों के अनुसार करीब 48 दिन पहले ही पटियाला जेल से रिहा कर दिया गया।