सदन में 'अनऑफिश्यली' महुआ मोइत्रा ने कहे सदन की गरिमा भंग करने वाले शब्द, पहले भी अपने आक्रमक तेवर के चलते सुर्खियों में रही हैं मोइत्रा

टीएमसी सांसद के बिगड़े बोल सदन में 'अनऑफिश्यली' महुआ मोइत्रा ने कहे सदन की गरिमा भंग करने वाले शब्द, पहले भी अपने आक्रमक तेवर के चलते सुर्खियों में रही हैं मोइत्रा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-08 07:27 GMT
सदन में 'अनऑफिश्यली' महुआ मोइत्रा ने कहे सदन की गरिमा भंग करने वाले शब्द, पहले भी अपने आक्रमक तेवर के चलते सुर्खियों में रही हैं मोइत्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा हमेशा अपने तीखे तेवर और बयानबाजी से सुर्खियां बटोरती हैं। अपने इसी तेवर और असंसदीय भाषा का उपयोग करने की वजह से वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। बीते मंगलवार को हुए बजट संसद सत्र में मोइत्रा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। संसद में उनके इस बर्ताव की वजह से हंगामा मच गया और भाजपा ने उन्हें माफी मांगने के लिए भी कहा, लेकिन मोइत्रा ने माफी नहीं मांगी। अब अपने इस आपत्तिजनक बयान की वजह से मोइत्रा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने भरी संसद में कोई तीखा बयान दिया है इससे पहले भी वो अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रही हैं। 

पहले भी दिखा चुकीं हैं तीखे तेवर

इससे पहले पिछले साल 13 दिसंबर को भी महुआ मोइत्रा के बयान ने हंगामा मचा दिया था। इस दौरान उन्होंने सदन में भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा था कि, आप बार-बार पप्पू शब्द का उपयोग करते हैं, जबकि आपकी सरकार में बेरोजगारी और महंगाई अधिक बढ़ी हैं तो बताइए पप्पू कौन हैं? जिसके बाद अगले ही दिन वित्त मंत्री निर्मला सितारामन ने उन पर पलटवार किया था। इस बयानबाजी के बाद महुआ मोइत्रा और पप्पू शब्द दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुए थे। 

उनका ही बयान पड़ा था उन्हीं पर भारी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भले ही अपने बयानों की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन कई बार मोइत्रा अपने बयानों की वजह से पार्टी और खुद को मुसीबतों में खड़ा कर लेती हैं। उनके मां काली पर दिए गए बयान पर कुछ ऐसा ही हुआ था। इस दौरान मोइत्रा ने कहा था कि, उनके लिए मां काली मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रुप में हैं। उनके इस बयान के बाद उनकी पार्टी ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया था। जिसके बाद उन्हें भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।   

 

Tags:    

Similar News