कांग्रेस में अपने घर की महिलाओं को टिकट दिलाने की जुगाड़ में नेता!
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 कांग्रेस में अपने घर की महिलाओं को टिकट दिलाने की जुगाड़ में नेता!
- एक विधानसभा सीट से 5-5 महिलाओं ने किया आवेदन
- चुनाव लड़ने के लिए महिलाओं ने किया आवेदन
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी ने हाल में ही ऐलान किया था कि वो कांग्रेस पार्टी में 40 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट देंगी। ऐसे में इच्छुक महिलाओं के लिए आवेदन मांगा गया था। अब जब इसके आवेदन की आखिरी तारीख निकल गई है तो पाया गया कि एक-एक सीट पर 5-5 महिलाओं ने आवेदन किए हैं। माना जा रहा है कि जिन पुरूषों को टिकट नहीं मिले वे अपने घर की महिलाओं को आगे कर टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस आवेदन के लिए रूपया 11,000 की राशि भी रखी गई थी।
चुनाव कमेटी तय करेगी महिला उम्मीदवारों के नाम
बता दें कि चुनाव कमेटी इसकी तैयारी कर रही है कि इन महिलाओं में से किसको टिकट देना है। इस दौरान देखा गया है कि एक ही विधानसभा सीट पर करीब 4 से 5 महिलाओं के आवेदन आए हैं। इस पर समीक्षा की जा रही है। महिलाओं के आवेदन फॉर्म कितनी तादाद में आ रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी बात सामने निकल कर आ रही है कि जिन पुरूषों को कांग्रेस से टिकट नहीं मिल रहा है उनके घर की महिलाओं के आवेदन आए हैं। यानी पुरूष घर की महिलाओं को टिकट दिलवा कर उनकी जगह पर चुनाव लड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक इनमें प्राथमिकता उन महिलाओं को दी जा रही है जो समाज से कुंठित हैं या समाज में किसी तरीके से प्रताड़ित हैं। महिलाओं के बारे में भी अलग-अलग जानकारी ली गई हैं।