केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष! ट्वीट कर कहा-संगठन सरकार से बड़ा है
उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष! ट्वीट कर कहा-संगठन सरकार से बड़ा है
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बीजेपी नए अध्यक्ष की तलाश कर रही है। बीते कुछ महीने से नए अध्यक्ष के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। हाल ही में पार्टी ने प्रदेश के नए संगठन महामंत्री भी नियुक्त किया है।
वहीं अब पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लेकर चल रही अटकलों के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बड़ा संकेत दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा-"संगठन सरकार से बड़ा है" यही नहीं उन्होंने अपने इस ट्वीट को ट्विटर अकाउंट पर पिन भी किया है।उनके इस ट्वीट के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
संगठन सरकार से बड़ा है!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 21, 2022
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पार्टी को उत्तरप्रदेश में अध्यक्ष के तौर पर एक अनुभवी और लोकप्रिय नेता की आवश्यकता है। इसके साथ ही जातीय समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा। अगर पार्टी इन सभी पैमानों का ध्यान रखती है तो केशव प्रसाद मौर्य एकदम फिट बैठते हैं। हालांकि चर्चा यह भी है कि पार्टी दलित और ब्राम्हण के नाम पर भी विचार कर सकती है।