केरल मुख्यमंत्री विजयन ने कश्मीर, बंगाल और केरल वाले तंज पर योगी आदित्यनाथ पर किया हमला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 केरल मुख्यमंत्री विजयन ने कश्मीर, बंगाल और केरल वाले तंज पर योगी आदित्यनाथ पर किया हमला
- सोशल मीडिया पर सीएम का आरोप प्रत्यारोप
डिजिटल डेस्क, तिरूवनंपुरम । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने -अपने राज्यों की स्थितियों के लिए एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पहले चरण के लिए जारी मतदान से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मतदाताओं से कहा उनका वोट राज्य का भविष्य तय करेगा और अगर गलतियाँ की गईं तो जल्दी ही यह कश्मीर, बंगाल या केरल बन सकता है। पिछले पांच साल में कई अच्छी चीजें हुई हैं। अत: सही वोट दें नहीं तो इन सभी पांच वर्षों के काम बर्बाद हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश कश्मीर, केरल और बंगाल बन सकता है। यह बड़े फैसलों का समय है।
इस पर श्री विजयन ने ट्विटर पर पलटवार करते हुए कहा जैसा कि योगी आदित्यनाथ को डर है कि अगर उत्तरप्रदेश केरल में बदल जाता है, तो यहां के लोग सर्वोत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक कल्याण तथा बेहतर जीवन स्तर का आनंद लेंगे। इससे एक सामंजस्यपूर्ण समाज होगा जिसमें धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं की जाएगी। उत्तर प्रदेश की जनता भी यही चाहेगी।
(आईएएनएस)