अरविंद केजरीवाल की झाड़ू से साफ हुई कांग्रेस, दिल्ली की सरहद लांघ पंजाब पहुंची 'आप' की जीत के ये हैं बड़े कारण
पंजाब में 'आप' का 'मान' अरविंद केजरीवाल की झाड़ू से साफ हुई कांग्रेस, दिल्ली की सरहद लांघ पंजाब पहुंची 'आप' की जीत के ये हैं बड़े कारण
- कई ऐसे वादे किए जिसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
डिजिटल डेस्क,भोपाल। दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप की सरकार है। अरविंद केजरीवाल ने अपने वादों से ऐसी झाड़ू फेरी की सत्ताधारी कांग्रेस पंजाब से बुरी तरह साफ हो गई। आप ने अपने दम पर मेजोरिटी हासिल की है। जिसके बाद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ फोटो शेयर कर जीत का ऐलान कर दिया। साफ है दिल्ली की सरहद से निकलकर अब आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है। इस इशारे के पीछे कोरी राजनीति नहीं है। बल्कि कई ऐसे बड़े फेक्टर हैं जो केजरीवाल के नेतृत्व में आप को मजबूती दे रहे हैं।
दिल्ली से पंजाब में भी आप
केजरीवाल की आप दिल्ली के बाद पंजाब को भी जोरदार तरीके से हासिल करती दिखाई दे रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इसके पीछे आप की रणनीति काम कर गई, केजरीवाल ने पंजाब में पहले तो दिल्ली में आप सरकार द्वारा किए गए काम के मॉडल को पेश किया। आप ने पंजाब में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कई ऐसे वादे किए जिसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
किसान आंदोलन का असर
आम आदमी पार्टी को किसान आंदोलन का फायदा भी मिलता दिखा रहा है। केजरीवाल ने 88 वें दिन किसान आंदोलन में जाकर किसानों से मुलाकात की था। केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के विरोध का समर्थन करते हुए उनके साथ खड़े होने की बात कही थी। किसान आंदोलन में पंजाब के किसान भारी संख्या में मौजूद थे।
सही समय पर सीएम चेहरे का ऐलान
आम आदमी पार्टी ने चुनाव के ऐलान के बाद ही पंजाब में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जोश भरने का काम किया और उनके प्रचार प्रसार के काम में उतार दिया था। फिर जब सीएम चेहरे को लेकर जब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धु और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच जंग चल रही थी, उस वक्त केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित कर दिया।
कांग्रेस और बीजेपी के पास दमदार चेहरे की कमी
पंजाब में कांग्रेस की सरकार है लेकिन कैप्टन अमरिंदर के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने भले ही चन्नी को सीएम बनाया लेकिन उनका असर पंजाब में कैप्टन की तरह नहीं रहा है। बीजेपी पंजाब में पहले से ही कमजोर रहीं है फिर भी बीजेपी के पास भी कोई बड़ा चेहरे का न होना भी आप को फायदा दे गया।
आरोप लगने पर सामने आए केजरीवाल
पंजाब चुनाव में केजरीवाल चुनाव के ऐलान के बाद ही सत्ताधारी कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दिए। केजरीवाल ने ड्रग्स और रोजगार से जुड़े मुद्दों को उठाने के काम किया। लेकिन जब उन पर पंजाब के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर आरोप लगा कि उनके और भगवंत मान के बीच कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। तब केजरीवाल ने वोटिंग कर मुख्यमंत्री के चेहरे को चुनने को कहा और फिर भगवंत मान को सीएम चेहरा घोषित किया। और मंच से कहा कि पंजाब का सीएम पंजाब का बेटा ही होगा। जिसे आप का एक बड़ा कदम माना गया।