केजरीवाल ने पंजाब, दिल्ली और देश के विकास के लिए प्रार्थना की
पंजाब केजरीवाल ने पंजाब, दिल्ली और देश के विकास के लिए प्रार्थना की
डिजिटल डेस्क, चंंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने पंजाब के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन आज जालंधर के सुप्रसिद्ध देवी तालाब मंदिर में माथा टेका। केजरीवाल ने मंदिर में कहा,‘‘मैने सुना है कि यहां आने से सब की मनोकामना पूर्ण होती हैं। मैं माता रानी से आशीर्वाद लेने आया हूं, पंजाब, दिल्ली और देश के विकास के लिए प्रार्थना करने आया हूं। मैं प्रार्थना करने आया हूं कि हे माता रानी हम अपने तन मन-धन से लोगों की सेवा करते रहें, अगर कोई गलती हो जाए तो हमें माफ करे।’’ उन्होंने कहा कि माता रानी से आशीर्वाद लेकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।’’ श्री केजरीवाल मीडिया से बात किए बिना ही चले गए। इस अवसर पर उनके साथ ‘आप’ के पंजाब प्रधान और सांसद भगवंत सिंह मान, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के प्रधान जरनैल सिंह, विधायक प्रो. बलजिंदर कौर और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
(वार्ता)