यूपी सियासत में उतरा जोकर, केशव देव मौर्य ने राजभर पर साधा निशाना

सपा गठबंधन में शुरू हुई बयानबाजी यूपी सियासत में उतरा जोकर, केशव देव मौर्य ने राजभर पर साधा निशाना

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-06 12:34 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग जारी है। सपा के सहयोगी दल की बयानबाजी ने एकबार फिर सियासत में हलचल मचा दिया है। आपको बता दें कि सपा की सहयोगी पार्टी महान दल पार्टी के नेता केशव देव मौर्य ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर को एक इंटरव्यू में जोकर कह दिया था। जिसके बाद राजभर ने पलटवार कर कहा था कि अगर 24 करोड़ जनता जोकर मान ले, तो अखिलेश यादव को सीएम बनने से कोई रोक नहीं सकता है। 

क्यों नाखुश है सहयोगी दल?

आपको बता दें कि सपा की सहयोगी पार्टी महान दल  के नेता केशव देव मौर्य के बयान के बाद सियासत में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अखिलेश चुनावी रैलियों में ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। जिसको लेकर सहयोगी दलों को नागवार गुजर रहा है। यही वजह है कि एक-दूसरे के ऊपर बयानबाजी जारी है।

राजभर ने कही ये बात

आपको बता दें केशव देव मौर्य के बयान के बाद राजभर ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि एक मंडली होती है और उस मंडली में एक जोकर होता है, जोकर पर ही सबकी निगाहें होती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर यूपी की 24 करोड़ जनता जोकर मान ले तो अखिलेश को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आपको बता दें कि केशव के इस बयान के बाद यूपी की सियासत में गरमी बढ़ गई है और तमाम तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

अखिलेश ने जताई नाराजगी

गौरतलब है कि इस बयानबाजी की खबर सपा प्रमुख अखिलेश यादव तक पहुंची तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि गठबंधन में इस तरह की बातें नही होनी चाहिए। हालांकि इसके बाद महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने बयान पर खेद जताया है लेकिन बयानबाजी से साफ हो गया है कि एसपी गठबंधन के अंदर अभी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 


 

Tags:    

Similar News