आखिर मान गए जगदानंद, 2 महीने बाद तेजस्वी के साथ पहुंचे राजद प्रदेश कार्यालय
बिहार आखिर मान गए जगदानंद, 2 महीने बाद तेजस्वी के साथ पहुंचे राजद प्रदेश कार्यालय
डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के मनाने के बाद आखिरकार बिहार के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचे। सिंह करीब दो महीने के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे।राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश अध्यक्ष सिंह को अपनी गाड़ी से लेकर मंगलवार को दोपहर के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे।
सिंह ने प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद लोगों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। इस दौरान हालांकि प्रदेश अध्यक्ष किसी भी पत्रकारों से बात नहीं की।उल्लेखनीय है कि सिंह सिंगापुर जाने के पूर्व राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि लालू प्रसाद ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए राजी कर लिया।
गौरतलब है कि सिंह पिछले दो महीने से पार्टी से नाराज बताए गए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश कार्यालय आना भी छोड़ दिया था। पार्टी ने हालांकि उनके स्वास्थ्य खराब होने की बात बताई थी। यही नहीं, पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।इस दौरान मीडिया में तरह-तरह के कयास भी लगाए जाते रहे। इस बीच, लालू प्रसाद से मिलने के बाद सिंह की सभी नाराजगी दूर हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.